बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर के हाउसिंग बोर्ड एरिया में पुलिस चौकी से केवल डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित एलआईसी एजेंट के घर से लाखों की चोरी हुई है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार करीब 14 तोला सोना, 50 हजार रुपए नकद, 1 किलो चांदी के आभूषण व भगवान के छत्र आदि चोरी हुए (Theft case in Banswara) हैं. चोरी के समय मकान सुना था, क्योंकि एलआईसी एजेंट अपने गांव गया था. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हाउसिंग बोर्ड में रह रहे अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि वे अपने गांव गए थे. गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में पूरा परिवार गया था. सुबह उन्हें पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके घर में ताला टूटा हुआ है. उन्होंने घर आते ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई है. साथ ही प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: छात्र संघ चुनाव मतगणना Live Update, दौसा पीजी कॉलेज से निर्दलीय संजय सिंह गुर्जर जीते
यह सामान हुआ है चोरी: चौधरी की रिपोर्ट के अनुसार उनके घर से करीब 1 किलो चांदी के आभूषण के अलावा भगवान की पूजा का सामान आदि चोरी हुआ है. चांदी के जो आभूषण चोरी हुए हैं, उनमें चांदी की पायजेब, चांदी की चेन भी शामिल है. वहीं दो सोने की चेन, एक सोने का ब्रेसलेट, चार सोने की अंगूठी और 50000 रुपए चोरी हुए हैं. फिलहाल पुलिस को शक है कि उनके यहां किराएदार रह रहा था. उसका चोरी में हाथ हो सकता है. क्योंकि चोरों ने केवल किराएदार के ही कमरे का ताला नहीं तोड़ा. बाकी घर के सभी ताले तोड़ दिए. मूल रूप से किराएदार राजसमंद जिले का रहने वाला है. वह बांसवाड़ा में पानी पुरी बेचता है. वह राखी के त्योहार के बाद से नहीं लौटा है.