भीलवाड़ा. स्वच्छ भारत मिशन में अपनी भागीदारी निभाने और गंदगी भरे शहर के तमगे को हटाने के लिए भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर ने अनूठी पहल की है. ये पहल करीब एक दर्जन समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर शुरू की गई है.
स्वच्छ भीलवाड़ा अभियान की शुरुआत सोमवार को शहर के काशीपुरी कॉलोनी से की गई. जहां करीब एक दर्जन स्वयंसेवी संगठनों, खिलाड़ियों और उद्योगपतियों ने सफाई कर अभियान की शुरुआत की. इस दौरान जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट स्वयं समाजसेवियों के बीच स्वच्छता के लिए काशीपुरी की सड़कों पर घूमें. उन्होंने ना केवल लोगों से गंदगी नहीं फैलाने की अपील की बल्कि बस्ती वालों से सफाई को लेकर संवाद भी किया.
भट्ट ने कहा कि स्वच्छ भीलवाड़ा अभियान की शुरुआत आज भीलवाड़ा के काशीपुरी में की गई. हम आने वाले दिनों में एक मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे. जहां भी कोई गंदगी दिखाई दे उसका फोटो खींचकर उस ऐप में डाल देंगे तो नगर परिषद के अधिकारी या प्रशासन तक वह फोटो पहुंच जाए. और इसका निवारण जल्द से जल्द हो सकेगा.