भीलवाड़ा. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को शहर के 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन हुआ. सवेरे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने शुरू हो गई, जिन्हें बाद में निर्धारित समय अवधि पर केंद्रों में भेजा गया. इस परीक्षा में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया.
जहां एक तरफ शहर के परीक्षा केंद्रों में कोरोना प्रोटोकॉल नियमों की पालना करवाई गई, वहीं दूसरी ओर शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना गाइडलाइन की खुलकर धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को धत्ता बताते हुए सैकड़ों की तादाद में छात्र मौजूद रहे.
पढे़ंः पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग के प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक ने कहा कि विद्यालय में प्रथम पारी में 552 परीक्षार्थियों का पंजीयन था. जिसमें से 365 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई गई. जिसमें आने वाले अभ्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइज करवाकर और उन्हें पुराना मास्क हटाकर दूसरा मास्क के साथ ही दस्तावेजों की जांच करने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. इसी के साथ ही परीक्षा की पारी खत्म होने के बाद तुरंत परीक्षा कक्ष को सैनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश में शनिवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 2903 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.