भीलवाड़ा. राजस्थान में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए भीलवाड़ा के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए गजेंद्र सिंह से त्याग पत्र की मांग भी की. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई.
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तूफान सिंह ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है. बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही जो कांग्रेस विधायक बागी होकर गए उनके खिलाफ भी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें- बाड़मेर : विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दिलाने की मांग को लेकर ABVP का प्रदर्शन
साथ ही तूफान सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ऑडियो टेप सामने आए हैं, इससे साफ पता चलता है कि गजेंद्र सिंह शेखावत गहलोत सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे थे. इसलिए गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री से त्यागपत्र देने की मांग की.