ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

भीलवाड़ा जिले के प्रभारी सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुंजीलाल मीणा ने रविवार को सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन को खत्म करने के लिए जिले के तमाम सरकारी कर्मचारी 7 दिन में कोरोना की जांच कराएं. साथ ही उन्होंने बैठक में अधिकारियों को सरकार की फ्लैगशिप योजना धरातल पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए.

Bhilwara News, प्रभारी सचिव, Meeting In Bhilwara
भीलवाड़ा में प्रभारी सचिव ने ली बैठक
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 2:31 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के प्रभारी सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुंजीलाल मीणा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने वर्तमान सरकार के 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी लेते हुए तमाम अधिकारियों को सरकार की फ्लैगशिप योजना धरातल पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 5 दिवसीय दौरे पर पहुंचे कोटा, कहा- सरकार जल्द कर रही वैक्सीन की तैयारी

बैठक में कुंजीलाल मीणा ने तमाम अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को हल्के में नहीं लेना है मैं खुद प्रत्येक रविवार को कोरोना टेस्ट करवाता रहा हूं. मेरी दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद तीसरी बार पॉजिटिव आई थी. उसके बाद हमारे कृषि और सहकारिता विभाग के तमाम कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया है, जिससे यह बीमारी आगे ना बढ़े. मैं भीलवाड़ा जिले के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों से आव्हान करता हूं कि 7 दिन के अंदर जिले के तमाम सरकारी अधिकारी और कर्मचारी स्वेच्छा से कोरोना का टेस्ट करवाएं, जिससे भीलवाड़ा जिला कोरोना मुक्त हो सके. वहीं, सीएमएचओ से भीलवाड़ा जिले में कोरोना के हालातों के बारे में जानकारी ली और वैक्सीनेशन के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

भीलवाड़ा में प्रभारी सचिव ने ली बैठक

पढ़ें: Special: अब भारत में भी खूब हो रहा कीवी फल का उत्पादन, श्रीगंगानगर में 50 फीसदी से ज्यादा घटे दाम

वहीं, तमाम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कुंजीलाल मीणा ने कहा कि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी अपने घर पर नीम गिलोय का पौधा लगाएं, जिससे नीम गिलोय के पौधे का बना काढ़ा पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके. इसकी शुरुआत भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर और एसपी से की जाए. उन्होंने जब भी अगली रिव्यू मीटिंग होगी, उसमें सभी अधिकारी अपने घर में लगे नीम गिलोय के पौधों का फोटो लेकर आए.

भीलवाड़ा. जिले के प्रभारी सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुंजीलाल मीणा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने वर्तमान सरकार के 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी लेते हुए तमाम अधिकारियों को सरकार की फ्लैगशिप योजना धरातल पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 5 दिवसीय दौरे पर पहुंचे कोटा, कहा- सरकार जल्द कर रही वैक्सीन की तैयारी

बैठक में कुंजीलाल मीणा ने तमाम अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को हल्के में नहीं लेना है मैं खुद प्रत्येक रविवार को कोरोना टेस्ट करवाता रहा हूं. मेरी दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद तीसरी बार पॉजिटिव आई थी. उसके बाद हमारे कृषि और सहकारिता विभाग के तमाम कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया है, जिससे यह बीमारी आगे ना बढ़े. मैं भीलवाड़ा जिले के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों से आव्हान करता हूं कि 7 दिन के अंदर जिले के तमाम सरकारी अधिकारी और कर्मचारी स्वेच्छा से कोरोना का टेस्ट करवाएं, जिससे भीलवाड़ा जिला कोरोना मुक्त हो सके. वहीं, सीएमएचओ से भीलवाड़ा जिले में कोरोना के हालातों के बारे में जानकारी ली और वैक्सीनेशन के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

भीलवाड़ा में प्रभारी सचिव ने ली बैठक

पढ़ें: Special: अब भारत में भी खूब हो रहा कीवी फल का उत्पादन, श्रीगंगानगर में 50 फीसदी से ज्यादा घटे दाम

वहीं, तमाम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कुंजीलाल मीणा ने कहा कि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी अपने घर पर नीम गिलोय का पौधा लगाएं, जिससे नीम गिलोय के पौधे का बना काढ़ा पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके. इसकी शुरुआत भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर और एसपी से की जाए. उन्होंने जब भी अगली रिव्यू मीटिंग होगी, उसमें सभी अधिकारी अपने घर में लगे नीम गिलोय के पौधों का फोटो लेकर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.