भीलवाड़ा. के हुरडा पंचायत समिति के दांतड़ा पंचायत के सरपंच सांवरलाल जाट के साथ ग्राम वासियों द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां दातडा सरपंच सांवरलाल जाट को साफ तौर पर ये कहते हुए देखा जा सकता है कि संपर्क पोर्टल पर नाली निर्माण और पानी की निकासी की मांग को लेकर ग्राम वासियों ने शिकायत की थी.
जिसके निस्तारण के लिए हुरडा पंचायत समिति की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन पानी का निस्तारण होते देख कुछ ग्राम वासियों ने रंजिश रखते हुए सरपंच से मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल सरपंच ने इस संबंध में शंभुगढ थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.