भीलवाड़ा. शहर में मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों ने डिपो परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान रोडवेज कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर 12 नवंबर तक मांगें नहीं मानी जाती हैं तो कर्मचारी चक्काजाम करेंगे.
मजदूर यूनियन एटक के पूर्व सचिव रामेश्वर सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लंबे समय से रोडवेज कर्मियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिससे उनका परिवार का गुजारा चलाना भी मुश्किल हो रहा है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रिटायर्ड हुए कई साल हो गए, लेकिन अब तक उन्हें परिलाभ नहीं दिया जा रहा है.
वहीं दीपावली आने वाली है, लेकिन अभी तक बोनस की घोषणा नहीं हुई है. डिपों में बसों के साथ ही कर्मचारियों की कमी है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. डग्गामार वाहनों को रोककर रोडवेज को घाटे से उबारने की ओर भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है. इन समस्याओं को लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर 12 नवंबर तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो पूरे प्रदेश में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया जाएगा.