भीलवाड़ा. जिला अभिभाषक संघ चुनाव 2021 के परिणाम मतगणना के बाद घोषित हो गए हैं. चुनाव में दूसरी बार लगातार अध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह राठौड़ विजेता रहे. राठौड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक कुमार को 289 मतों से हराया. इस दौरान कार्यकर्ता अधिवक्ताओं ने आतिशबाजी के साथ विजेताओं को फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ओझा ने कहा कि जिला अभिभाषक संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह राठौड़ 289 मतों से विजय रहे. वहीं दूसरी तरफ उपाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार शुक्ला 25 वोटों से जीते. महासचिव पद पर चंद्रशेखर चतुर्वेदी 252 मतों से विजेता हुए. कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार सारस्वत 509 मतों से, सह सचिव भारत सिंह राजपूत 81 मतों से और पुस्तकालय सचिव पद पर बाबूलाल उपाध्याय 81 वोटों से विजेता हुए हैं.
वहीं अध्यक्ष पद पर विजय रहे विक्रम सिंह राठौड़ का कहना है कि इस बार हम अधिवक्ताओं के हितों को लेकर हमेशा तत्पर रहेंगे. ई-लाइब्रेरी, 50 बीघा भूमि आवंटन न्यायालय परिसर के लिए करवाएंगे. मैं अपनी जीत का श्रेय हमारे सभी अधिवक्ताओं कार्यकर्ताओं को दूंगा, जिनकी वजह से मुझे लगातार दूसरी बार जीत मिली है.
यह भी पढ़ें- विस शुरू होने से पहले विपक्ष की तल्खी हुई तेज, कहा- इस बार का सत्र रहेगा हंगामेदार
बता दें कि इस बार चुनाव के मैदान में अध्यक्ष पद पर अशोक गठ्यनी, रामपाल शर्मा, विक्रम सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष पद पर कमलेश शर्मा, अनिल कुमार शुक्ला. वहीं दूसरी तरफ महासचिव पद पर असलम मोहम्मद शेख, चंद्रशेखर चतुर्वेदी और हनुमान सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार सारस्वत, विनोद कुमार कसारा, सह सचिव पद पर भारत सिंह राजपूत और उदय लाल शर्मा तथा पुस्तकालय सचिव पद पर बाबूलाल उपाध्याय और रिपुदमन सिंह ने उतरकर अपना भाग्य आजमाया था.