जयपुर/भीलवाड़ा. प्रदेश में रविवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल 2 के दूसरे चरण की परीक्षा सुबह 10:00 बजे शुरू हुई. इससे पहले अभ्यर्थियों को दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार 8:00 बजे से पहले ही एग्जामिनेशन सेंटर के बाहर अभ्यर्थी इकट्ठा होना शुरू हुए, जिनकी मुख्य द्वार पर ही जांच के बाद 8:00 बजे से एंट्री शुरू हुई. ये दौर 9:00 बजे तक चला. हालांकि, रविवार को कुछ शिथिलता भी बरती गई और कुछ लापरवाही भी देखने को मिली. जहां अभ्यर्थियों को 9:00 बजे के बाद भी 9:15 बजे तक एंट्री दी गई. वहीं, एग्जामिनेशन सेंटर पर 4 अभ्यर्थी मेन गेट पर चेकिंग के बावजूद एंड्राइड मोबाइल फोन अंदर ले गए. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था थ्री टियर होने के चलते उन्हें आखिर में रोक लिया गया.
पढ़ें. REET 2022 : अभ्यर्थियों के लिए शुरू हुई इंदिरा रसोई, लेकिन इस बार निशुल्क नहीं मिलेगा भोजन...
रीट लेवल 2 की परीक्षा को 3 चरणों में आयोजित किया जा रहा है. इसका पहला चरण शनिवार को हुआ. वहीं रविवार को दोनों पारियों में लेवल 2 की परीक्षा आयोजित की जा रही है. सुबह 10:00 बजे शुरू हुई परीक्षा के लिए 8:00 बजे से परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की कतार देखने को मिली. मुख्य द्वार पर ही एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों के तहत महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की जांच की गई और उनके साथ लाए गए सामान को परीक्षा केंद्र परिसर में ही अभ्यर्थियों की जिम्मेदारी पर एक स्थान पर रखवाया गया. हालांकि, सी-स्कीम स्थित एक परीक्षा केंद्र पर जांच में कुछ लापरवाही के चलते 4 अभ्यर्थी एंड्राइड मोबाइल फोन को परिसर के अंदर तक ले गए, लेकिन यहां सुरक्षा जांच के आखिरी पड़ाव पर इन्हें रोक दिया गया.
पढ़ें- REET Exam 2022 LIVE: चित्तौड़गढ़ में कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों से निराश लौटे
वहीं, जिन अभ्यर्थियों के हाथ- गले में कोई भी धागा बंधा हुआ था उसे भी हटवाया गया, जबकि महिला अभ्यर्थियों के बालों में लगे क्लेचर और मोटे बैंड को भी हटवाया गया. शनिवार को अभ्यर्थियों की ओर से बताई गई अव्यवस्थाओं को भी लेवल-2 की रविवार को हो रही परीक्षा के दौरान दूर करने का प्रयास किया गया. अभ्यर्थियों के टाइम मैनेजमेंट के लिए प्रत्येक कमरे में घड़ी की व्यवस्था की गई. इस परीक्षा केंद्र पर दोस्ती की भी एक मिसाल देखने को मिली, जहां एक युवक के पैर में फ्रैक्चर होने के चलते, उसका दोस्त उसे गोद में उठाकर एग्जाम दिलाने के लिए लाया. परीक्षा केंद्र पर व्हीलचेयर की कोई सुविधा नहीं होने के चलते सुपरवाइजर की परमिशन लेकर वही दोस्त अभ्यर्थी को एग्जाम हॉल में भी बैठा कर आया.
गनीमत रही कि आसमान में बादल छाए होने के बावजूद रविवार को बारिश अभ्यर्थियों के लिए रुकावट नहीं बनी. हालांकि कुछ परीक्षा केंद्रों पर 9:15 बजे तक भी अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई. इससे पहले राजधानी में शनिवार को बारिश के कारण रीट परीक्षा की पहली पारी में हुई लेवल-1 की परीक्षा में महज 65.05 फ़ीसदी उपस्थिति रही. वहीं दूसरी पारी में लेवल 2 की परीक्षा में उपस्थिति 81.39 प्रतिशत रही.
भीलवाड़ा में 16 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा- वहीं, भीलवाड़ा के 23 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को दूसरे दिन लगभग 16 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं.. दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रत्येक पारी में करीब 8 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. नकल की रोक (REET 2022 Second Day exam) के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपनी कमर कस ली है.
जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी परीक्षा केंद्र का जायजा ले रहे हैं. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर निगरानी के लिए जोनल मजिस्ट्रेट भी लगाए हैं. जिला कलेक्टर ने वीडियो संदेश के माध्यम से परीक्षार्थियों को रीट परीक्षा की गाइडलाइन के तहत परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की अपील की है. कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है.
पढ़ें. REET 2022 : अभ्यर्थियों के लिए शुरू हुई इंदिरा रसोई, लेकिन इस बार निशुल्क नहीं मिलेगा भोजन...
वहीं शनिवार को आयोजित परीक्षा में पहली पारी में 8585 में से 7774 अभ्यर्थी ही पहुंचे जबकि दूसरी पारी में 7378 अभ्यर्थियों में से 7013 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे. परीक्षा केंद्रों पर आने वाले अभ्यर्थियों की कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं संदिग्ध व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है. नकल की रोक के लिए चेकिंग और जांच को लेकर तीन लहर बनाई गई, जिसमें मुख्य द्वार, मध्यम द्वार और कक्षा कक्ष के बाहर अभ्यर्थियों की जांच की जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए हैं और परीक्षार्थियों को सैनिटाइजेशन और मास्क देने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन ने की व्यवस्थाएं: भीलवाड़ा जिले में आने वाले अभ्यर्थियों को आने और जाने के लिए जिला प्रशासन ने 92 रोडवेज बसों को लगाया है. इसके साथ ही अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर हेल्प डेस्क लगाई है, जिसमें उन्हें परीक्षा के संबंधित और अन्य जानकारियां दी जा रही हैं.