भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट का कहना है कि अब समय बदल गया है. जो कानून बाबा साहब ने बनाए हैं उनकी बदौलत अब लाठी, बंदूक और गोली का समय नहीं है. अब सिर्फ कलम का समय है. इसलिए सभी युवा पढ़ाई करें.
जाट एक दिवसीय भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने गुलाबपुरा शहर के गांधी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में मेवाड़ जाट समाज द्वारा आयोजित 27वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने समाज में सामाजिक कुरीतियां मिटाने पर जोर देते हुए कहा कि समाज में अब सामाजिक कुरीतियां मिटाने का समय है. इसलिए सब युवा पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान दें.
साथ ही जाट समाज के बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय बदल गया है. वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझे राजस्व मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. राजस्व के छोटे-छोटे मामले न्यायालय (Revenue cases in Rajasthan) में लंबित हैं. ऐसे में सब आपसी सहमति से ही अपने मामले ग्राम पंचायत स्तर पर ही निपटाएं, जिससे उनको न्यायालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ें.
अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीकी से देसी गाय को पालने पर विशेष काम करना चाहिए क्योंकि आने वाला समय देसी गाय को पालने का ही है. चौधरी ने राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार दूध पर 2 रुपए प्रति लीटर बोनस दे रही है. हमारी मांग है कि आप मुख्यमंत्री तक हमारी मांग पहुंचाएं कि इसे दो से तीन रुपए किया जाए.
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मंत्री ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने खेलो ग्रामीण ओलंपिक योजना भी चला रखी है. जहां नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण दिया है, जिससे प्रदेश में 500 लड़के-लड़कियों को नौकरी मिली है. कार्यक्रम में नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी के जीवन पर लिखी जीवनी की पुस्तिका का भी विमोचन किया गया.