भीलवाड़ा. जिले में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण का मतदान सोमवार को होगा. जिले की कोटड़ी, जहाजपुर ,बिजोलिया और मांडलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान होगा. मतदान दलों को रविवार को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों की रवानगी हो चुकी है. प्रशिक्षण के बाद मतदान कर्मियों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पंचायती राज चुनाव में पहले चरण के लिए चुनाव में ड्यूटी लगी है. जहां ये मतदानकर्मी सोमवार को बिजोलिया क्षेत्र के उमा जी का खेड़ा गांव में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान करवाएंगे.
इस बार चुनाव ईवीएम के माध्यम से हो रहे हैं. पूरी बारीकी से ट्रेनिंग लेने के बाद यहां से रवानगी कर रहे हैं, लेकिन ईवीएम के बारे में साथ ही अन्य मतदान कर्मियों को भी समझा रहे हैं. जिससे वहां किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही मतदान कर्मी ने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से मतदान करवाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं.
पढे़ंः राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020: प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, 23 नवंबर को होगी वोटिंग
अन्य मतदान कर्मी ने कहा कि इस बार कोरोना के चलते कोरोना गाइडलाइन की पालना भी करवानी है. इसके लिए विभाग की ओर से उन्हें सैनिटाइजर और मास्क दिए हैं. वहीं सोमवार को मतदान केंद्र के अंदर जो मतदाता मास्क पहन कर नहीं आएंगे, उनको मास्क वितरण करने के बाद ही मतदान करवाया जाएगा.