भीलवाड़ा. जिले की जहाजपुर थाना पुलिस ने बनास नदी में हो रहे अवैध बजरी दोहन के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन ट्रैक्टरों को बजरी के साथ जब्त किया है. इसके बाद पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर को थाने लाकर मामला दर्जकर खान विभाग के अधिकारियों को सूचना दी.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाली बनास, मेंनाली, कोठारी और खारी नदी में अवैध बजरी दोहन जारी है. इसको लेकर जिले के जहाजपुर थाना प्रभारी हरीश सांखला ने टीम के साथ बनास नदी इलाके में कार्रवाई की. इस दौरान लक्ष्मीपुरा गांव के पास अवैध बजरी दोहन करते हुए तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया.
अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस जब्त ट्रैक्टरों को जहाजपुर थाने में लेकर आई और मामला दर्जकर खान विभाग अधिकारियों को सूचना दी. बनास नदी में सबसे ज्यादा अवैध बजरी का दोहन होता है. यह नदी मांडलगढ़ क्षेत्र से गुजरती है. नदी में रात के अंधेरे में अवैध बजरी का दोहन कर खनन माफिया पास ही के जिलो में महंगे दाम पर बेचते हैं. इसकी काफी बार प्रदेश सरकार और जिला स्तरीय अधिकारियों को शिकायत की गई थी. वहीं जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने अवैध बजरी दोहन पर लगाम लगाने के लिए खनिज, राजस्व, वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाई है, जो लगातार अवैध बजरी दोहन की रोकथाम के लिए जगह-जगह नदी क्षेत्र में कार्रवाई करती है.
यह भी पढ़ें- हरियाणा सीमा पर बढ़ रहा किसानों का आंदोलन, दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम, दिल्ली कूच की कही बात
फिर भी बजरी माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि रात के अंधेरे में अवैध बजरी का दोहन करते हैं. भीलवाड़ा जिले के प्रभारी और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भी भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी दोहन की शिकायत को लेकर एक माह पूर्व भीलवाड़ा दौरे पर आए थे. इस दौरान जिला स्तरीय बैठक में नाराजगी जाहिर की थी. उसी के बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने अवैध बजरी के दोहन पर लगाम लगाने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था.