भीलवाड़ा. जिले के बिजौलियां थाना पुलिस ने 119 किलो डोडा चूरा पकड़ी है. बता दें कि बिजौलिया थाना अधिकारी महावीर मीणा मय जाब्ते के थाना क्षेत्र के कांस्या गांव की ओर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें फोन से सूचना मिली की चांद जी की खेड़ी ग्राम में एक पिकअप गाड़ी का चालक विद्युत पोल को टक्कर मारकर फरार हो गया.
उसके बाद थानाधिकारी पचानपुरा बांध की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते की तरफ गए तो वहां एक पिकअप खड़ी हुई थी और ड्राइवर नदारद था. पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें पांच प्लास्टिक के कट्टे पड़े मिले और डोडा चूरा बिखरा हुआ था.
यह भी पढे़ं : Special: गहलोत सरकार के पिछले कार्यकाल में शुरू हुए Affordable Housing Project को लगा 'ग्रहण', महज 40 प्रतिशत काम हुआ पूरा
बता दें कि कट्टों सहित डोडा चूरा का तौल 119 किलो ग्राम पाया गया, जिसके बाद पिकअप समेत कट्टों को जब्त कर थाने लाया गया है. जहां NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.