भीलवाड़ा. जिले की लादुवास ग्राम पंचायत में अनूठी पहल करते हुए कोरोना की जंग में काम करने वाले कोरोना योद्धाओं को प्लाट देने का ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित किया गया है. इस प्रस्ताव को संरपच ने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के पास भेजा. यहां अगर जिला कलेक्टर इस प्रस्ताव को पारित कर देते हैं तो कोरोना योद्धाओं को लादुवास ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्लाट मिलेंगे. जो राज्य में पहली अनूठी पहल होगी.
जिले के करेड़ा उपखण्ड में लादूवास ग्राम पंचायत की हुई बैठक में सरपंच मुरलीधर जोशी ने कोरोना योद्धाओं को भूखण्ड देने का प्रस्ताव रखा है. ये प्रस्ताव उन्होने गांव में कोरोना महामारी को रोकने में लगे कोरोना योद्धाओं के लिए पारित किया है. जिसे उन्होने मंजूरी प्रदान करने के लिए जिला कलेक्टर को भेजा है. ऐसा प्रस्ताव बनाने वाली ये प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत है.
पढ़ें- मजबूरी इसी का नाम है...खेत में बिखरे दानों को चुनकर बुझा रहे पेट की आग
पंचायत के सरपंच मुरलीधर जोशी ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में कोरोना महामारी को देखते हुए दो बार गली मौहल्लों को हमने सैनिटाइज किया है. इसके साथ ही हर घर का हमनें सर्वे करवाया है. इसमें अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले कोरोना फाईटर्स का आभार व्यक्त करने के लिए हमनें ये प्रस्ताव बनाया है.