ETV Bharat / city

पैंथर को पकड़ने में वन विभाग को मिली सफलता, लोगों ने ली राहत की सांस

भीलवाड़ा जिले के करेडा क्षेत्र में ग्रेनाइट की खदान के पास पैंथर के पकड़े जाने पर क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली. क्षेत्र में लगातार पैंथर के दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल था. लेकिन, शनिवार को वन विभाग व्दारा पैंथर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

bhilwara, पैंथर का दहशत, bhilwara news, भीलवाड़ा की खबर
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 11:16 AM IST

भीलवाड़ा. जिले में एक पैंथर के क्षेत्र में अचानक आ जाने से लोग दहशत में थे. इसके बाद करेडा क्षेत्र में कृष्णा ग्रेनाइट के पास शनिवार को वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने में सफलता हासिल की. पैंथर के पकड़े जाने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली.

पैंथर को पकड़ने में कामयाब रहा वन विभाग

बता दें कि भीलवाड़ा जिले के करेडा क्षेत्र में गर्मी की ऋतु के बाद अक्सर, पैंथर के दस्तक देने की खबर आती है. इसी कड़ी में 10 दिन पहले एक पैंथर के आने से लोगों में दहशत का माहौल था. जिसेक बाद शनिवार को वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर, सुरक्षित टॉडगढ़ रावली अभ्यारण में छोड़ दिया.

पढे़ं: अयोध्या केस : विवादित जमीन का तिहाई हिस्सा हिंदुओं को देने को तैयार, 16वें दिन शिया बोर्ड की पेशकश

बड़ी बात ये कि शुक्रवार शाम को इसी पैंथर ने कृष्णा ग्रेनाइट पर एक कुत्ते को निवाला बना लिया, जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम सतर्क हो गई और शनिवार को पैंथर को पिंजरे में कैद कर लिया. मामले में क्षेत्रवासी ईश्वर लाल गुर्जर का कहना है कि पैंथर लगातार दिखाई देने से हमारे को दहशत थी. यहां तक की कई जगहों पर भेड़ें को भी इनका निवाला बनना पड़ा. किसान खेत पर काम करते समय और पशुपालक पशु चराते समय भयभीत रहते थे. लेकिन आज पैंथर पिंजरे में आने के बाद हमने राहत की सांस ली है.

भीलवाड़ा. जिले में एक पैंथर के क्षेत्र में अचानक आ जाने से लोग दहशत में थे. इसके बाद करेडा क्षेत्र में कृष्णा ग्रेनाइट के पास शनिवार को वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने में सफलता हासिल की. पैंथर के पकड़े जाने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली.

पैंथर को पकड़ने में कामयाब रहा वन विभाग

बता दें कि भीलवाड़ा जिले के करेडा क्षेत्र में गर्मी की ऋतु के बाद अक्सर, पैंथर के दस्तक देने की खबर आती है. इसी कड़ी में 10 दिन पहले एक पैंथर के आने से लोगों में दहशत का माहौल था. जिसेक बाद शनिवार को वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर, सुरक्षित टॉडगढ़ रावली अभ्यारण में छोड़ दिया.

पढे़ं: अयोध्या केस : विवादित जमीन का तिहाई हिस्सा हिंदुओं को देने को तैयार, 16वें दिन शिया बोर्ड की पेशकश

बड़ी बात ये कि शुक्रवार शाम को इसी पैंथर ने कृष्णा ग्रेनाइट पर एक कुत्ते को निवाला बना लिया, जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम सतर्क हो गई और शनिवार को पैंथर को पिंजरे में कैद कर लिया. मामले में क्षेत्रवासी ईश्वर लाल गुर्जर का कहना है कि पैंथर लगातार दिखाई देने से हमारे को दहशत थी. यहां तक की कई जगहों पर भेड़ें को भी इनका निवाला बनना पड़ा. किसान खेत पर काम करते समय और पशुपालक पशु चराते समय भयभीत रहते थे. लेकिन आज पैंथर पिंजरे में आने के बाद हमने राहत की सांस ली है.

Intro:भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिले के करेडा क्षेत्र में ग्रेनाइट की खदान के पास रखें पिंजरे में पैंथर आने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली । क्षेत्र में लगातार पैंथर के दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त था लेकिन शनिवार सुबह पर पहुंचने से लोगों ने राहत की सांस ली।Body:पिंजरे में आया पैंथर लोगों में दहशत हुई खत्म

भीलवाड़ा - भीलवाडा जिले के करेडा क्षेत्र में कृष्णा ग्रेनाइट के पास वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में पैंथर आने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।

भीलवाड़ा जिले के करेडा क्षेत्र में गर्मी की ऋतु के बाद हमेशा पैंथर ने दस्तक दे रखी है । 10 दिन पूर्व इसी पिंजरे में पैंथर आया था जिसको वन विभाग की टीम ने टॉडगढ़ रावली अभ्यारण में छोड़ा गया। लेकिन उसी दिन क्षेत्र में वापस पैंथर नजर आने से क्षेत्र वासियों में दहशत फैल गई। और वन विभाग ने वापिस पिंजरा रखा जिसमें शनिवार सुबह जब क्षेत्रवा सी पिंजरे के पास पहुंचे तो पैंथर दिखाई दिया । घटना की सूचना मिलते ही भीलवाडा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को सुरक्षित जगह पर छोड़ा जाएगा । शुक्रवार शाम को इसी पैंथर ने कृष्णा ग्रेनाइट पर एक कुत्ते को निवाला बना लिया जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया था। उसके बाद वन विभाग की टीम सतर्क हो गई और पिंजरे में आज पैंथर पहुंचने पर राहत की सांस ली। क्षेत्रवासी ईश्वर लाल गुर्जर ने कहा कि पैथर लगातार दिखाई देने से हमारे को दहशत थी और यहां तक कि कहीं भेड़ों को भी इनका निवाला बना लिया था वही किसान खेत पर काम करते समय और पशुपालक पशु चराते समय हमेशा भय का माहौल व्याप्त था। लेकिन आज पैंथर पिंजरे में आने के बाद हमारे को राहत की सांस मिली।

बाईट- ईश्वर गुर्जर क्षेत्रवासीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.