ETV Bharat / city

मर गई इंसानियत ! भीलवाड़ा के सबसे बड़े अस्पताल में दर्द से तड़पता रहा मरीज, स्‍ट्रेचर तक नहीं हुआ नसीब

भीलवाड़ा जिले के सबसे बड़े महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में अव्‍यवस्‍थाओं का आलम ऐसा है कि मरीज दर्द से तड़पते रहते हैं, लेकिन सुध लेने वाला कोई नजर नहीं आता. ताजा मामला मंगलवार का है जहां एक बहन अपने भाई के इलाज के लिए चिकित्‍सालय लेकर आई, लेकिन चिकित्सकों की अनदेखी की वजह से उसे दर-दर भटकना पड़ा.

bhilwara news, etv bharat hindi news
दर्द से तड़पता रहा मरीज
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 8:25 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के सबसे बड़े महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में अव्‍यवस्‍थाओं का आलम ऐसा है कि मरीज दर्द से तड़पते रहते हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं होता. अस्‍पताल में आउटडोर वार्ड में एक-दो नहीं, बल्कि कई मरीज चिकित्‍सकों के इंतजार में तड़पते हुए जमीन पर लेट जाते हैं.

दर्द से तड़पता रहा मरीज

इन सबके बावजूद इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता है. यही नहीं, कुछ मरीजों को तो स्‍ट्रेचर तक नसीब नहीं होता है. वहीं कुछ मरीजों के प‍रिजनों को तो खुद ही स्‍ट्रेचर लेकर जाना पड़ रहा है.

दरअसल, भारलिया गांव का रहने वाला नारायण गुर्जर पेट दर्द की शिकायत होने पर जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में अपनी बहन के साथ आए थे. असहनीय दर्द होने से वह आउटडोर के पास तड़पते रहे. जैसे-तैसे उनकी बहन उन्हें डॉक्टर के पास ले गई, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सक एक दूसरे के पास भेजते रहे.

पढ़ेंः कीचड़ में 'जिंदगी'...चारपाई पर लिटाकर अस्पताल ले जाने का Video Viral

मरीज की बहन ने आरोप लगाया कि अस्पताल में मौजूद चिकित्साकर्मी नजरअंदाज करते रहे. किसी भी चिकित्सक या कर्मचारी ने उसके भाई की तरफ ध्यान नहीं दिया. हालांकि, बड़ी मुश्किल के बाद उसके भाई को उपचार मिल पाया.

भीलवाड़ा. जिले के सबसे बड़े महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में अव्‍यवस्‍थाओं का आलम ऐसा है कि मरीज दर्द से तड़पते रहते हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं होता. अस्‍पताल में आउटडोर वार्ड में एक-दो नहीं, बल्कि कई मरीज चिकित्‍सकों के इंतजार में तड़पते हुए जमीन पर लेट जाते हैं.

दर्द से तड़पता रहा मरीज

इन सबके बावजूद इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता है. यही नहीं, कुछ मरीजों को तो स्‍ट्रेचर तक नसीब नहीं होता है. वहीं कुछ मरीजों के प‍रिजनों को तो खुद ही स्‍ट्रेचर लेकर जाना पड़ रहा है.

दरअसल, भारलिया गांव का रहने वाला नारायण गुर्जर पेट दर्द की शिकायत होने पर जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में अपनी बहन के साथ आए थे. असहनीय दर्द होने से वह आउटडोर के पास तड़पते रहे. जैसे-तैसे उनकी बहन उन्हें डॉक्टर के पास ले गई, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सक एक दूसरे के पास भेजते रहे.

पढ़ेंः कीचड़ में 'जिंदगी'...चारपाई पर लिटाकर अस्पताल ले जाने का Video Viral

मरीज की बहन ने आरोप लगाया कि अस्पताल में मौजूद चिकित्साकर्मी नजरअंदाज करते रहे. किसी भी चिकित्सक या कर्मचारी ने उसके भाई की तरफ ध्यान नहीं दिया. हालांकि, बड़ी मुश्किल के बाद उसके भाई को उपचार मिल पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.