भीलवाड़ा. भाजपा के पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर के मोबाइल नंबर से अश्लील फोटो और वीडियो डालने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में एनएसयूआई छात्र संगठन भी उतर आया है.
एनएसयूआई छात्र संगठन ने भीलवाड़ा शहर के सूचना केंद्र पर गुर्जर को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया. यज्ञ से पूर्ण एनएसयूआई पदाधिकारियों ने सूचना केंद्र पर विरोध प्रदर्शन भी किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से गुर्जर को निष्कासित करने की भी मांग की.
पढ़ेंः पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने अपने मोबाइल नंबर से अश्लील वीडियो और फोटो शेयर होने पर दी सफाई
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रितेश गुर्जर ने कहा कि पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर युवाओं के लिए एक आदर्श नेता है. इसके साथ ही वो जिले के वरिष्ठ नेताओं में से एक है. रितेश गुर्जर ने कहा कि हाल ही में उनके मोबाइल से अश्लील वीडियो व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुपों में भेजे गए थे. इसके विरोध में हमने यहां पर सद्बुद्धि यज्ञ किया है. हमारी मांग है कि कालू लाल गुर्जर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पार्टी से निष्कासित करें.
पढ़ेंः अश्लील वीडियो मामलाः बीजेपी के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर की बढ़ीं मुश्किलें, मामला दर्ज
बीजेपी किसान मोर्चा ने भी दर्ज करवाया गया है मुकदमा...
अश्लील वीडियो क्लिपिंग मामले को लेकर पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कालूलाल गुर्जर के खिलाफ IT Act के तहत मांडल थाने में मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ यह मामला बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने दर्ज कराया है.