ETV Bharat / city

शिक्षा को लेकर देश का कोई भी CM गंभीर नहीं: कुमार विश्वास

राष्ट्रीय कवि डॉ. कुमार विश्वास शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि शिक्षा को लेकर कोई भी मुख्यमंत्री गंभीर नहीं है. सबने गृह मंत्रालय और PWD की कमान अपने पास रखी है, लेकिन किसी के पास भी एजुकेशन डिपार्टमेंट नहीं है.

राजस्थान हिंदी खबर, डॉ. कुमार विश्वास, doctor kumar vishwas, bhilwara news, rajasthan latest news
कुमार विश्वास पहुंचे भीलवाड़ा
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 10:04 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा कस्बे में स्थित अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामद्वारा में 'फुलडॉल' महोत्सव चल रहा है. यहां शाहपुरा नगरपालिका की ओर से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास ने शिरकत की. बता दें कि शाहपुरा में डॉक्टर कुमार विश्वास ने सरकारी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में ही नौकरी की शुरुआत की थी.

कुमार विश्वास पहुंचे भीलवाड़ा

कॉलेज पहुंचने पर संस्थान की ओर से डॉ. विश्वास का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान डॉ. कुमार विश्वास प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री और किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री शिक्षा व्यवस्था के प्रति गंभीर नहीं हैं. देश में किसी मुख्यमंत्री के पास संस्कृति और शिक्षा विभाग नहीं है, वह सिर्फ गृह और सार्वजनिक निर्माण विभाग ही अपने पास रखते हैं.

यह भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस में संघर्ष करने का नतीजा है कि पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दियाः नीरज डांगी

खुद की बेटी को भेजना पड़ रहा विदेश

डॉ. विश्वास ने कहा कि राजनीति में काम करने वालों को देश में शिक्षण संस्थान अच्छे बनाने के प्रयास करने चाहिए थे. राजनीति के कारण 70 सालों में भी दुनिया के पहले 100 विश्वविद्यालयों में देश का कोई विश्वविद्यालय शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं सच्चे स्वदेशी और राष्टवादी हैं, बावजूद इसके उन्हें अपनी बेटी को अमेरिका अध्ययन के लिए भेजना पड़ रहा है.

मौका मिला तो संभालेंगे शिक्षा विभाग

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मंत्री बनने का मौका मिला, तो वे शिक्षा और संस्कृति मंत्रालय ही संभालेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि देश में हमें शिक्षा व्यवस्था सुधारनी होगी. अगर हम खराब इंजीनियर बनाएंगे, तो वह खराब पुल बनाएगा. अगर हम खराब डॉक्टर बनाएंगे, तो वह जिंदगी भर इलाज में लापरवाही बरतेगा. अगर आप शिक्षा संस्थान अच्छे बनाएंगे, तो सदियों तक अच्छा मनुष्य बनेगा.

भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा कस्बे में स्थित अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामद्वारा में 'फुलडॉल' महोत्सव चल रहा है. यहां शाहपुरा नगरपालिका की ओर से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास ने शिरकत की. बता दें कि शाहपुरा में डॉक्टर कुमार विश्वास ने सरकारी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में ही नौकरी की शुरुआत की थी.

कुमार विश्वास पहुंचे भीलवाड़ा

कॉलेज पहुंचने पर संस्थान की ओर से डॉ. विश्वास का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान डॉ. कुमार विश्वास प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री और किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री शिक्षा व्यवस्था के प्रति गंभीर नहीं हैं. देश में किसी मुख्यमंत्री के पास संस्कृति और शिक्षा विभाग नहीं है, वह सिर्फ गृह और सार्वजनिक निर्माण विभाग ही अपने पास रखते हैं.

यह भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस में संघर्ष करने का नतीजा है कि पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दियाः नीरज डांगी

खुद की बेटी को भेजना पड़ रहा विदेश

डॉ. विश्वास ने कहा कि राजनीति में काम करने वालों को देश में शिक्षण संस्थान अच्छे बनाने के प्रयास करने चाहिए थे. राजनीति के कारण 70 सालों में भी दुनिया के पहले 100 विश्वविद्यालयों में देश का कोई विश्वविद्यालय शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं सच्चे स्वदेशी और राष्टवादी हैं, बावजूद इसके उन्हें अपनी बेटी को अमेरिका अध्ययन के लिए भेजना पड़ रहा है.

मौका मिला तो संभालेंगे शिक्षा विभाग

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मंत्री बनने का मौका मिला, तो वे शिक्षा और संस्कृति मंत्रालय ही संभालेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि देश में हमें शिक्षा व्यवस्था सुधारनी होगी. अगर हम खराब इंजीनियर बनाएंगे, तो वह खराब पुल बनाएगा. अगर हम खराब डॉक्टर बनाएंगे, तो वह जिंदगी भर इलाज में लापरवाही बरतेगा. अगर आप शिक्षा संस्थान अच्छे बनाएंगे, तो सदियों तक अच्छा मनुष्य बनेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.