भीलवाड़ा. कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाहन पर देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिसका असर जिले में भी काफी देखने को मिल रहा है.
बता दें, कि जिले से गुजरने वाले अजमेर-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर एक भी ट्रक नहीं गुजर रहा है. जिले के निजी चिकित्सालय से ही कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत हुई थी. जहां अब तक यह आंकड़ा 25 पर पहुंच गया है. वहीं, शहर में 20 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है. साथ ही कर्फ्यू के चलते जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया हुआ है.
पढ़ेंः Corona से जंग में आगे आए साधु संत, निर्धन और बेसहारा लोगों के लिए इस आश्रम में बन रहा भोजन
जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है, जिससे दूसरे जिले के एक भी व्यक्ति को भीलवाड़ा में प्रवेश नहीं दिया जाए. ईटीवी भारत की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 79 की स्थिति का जायजा लिया. जहां इस राष्ट्रीय राजमार्ग से किसी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं देखने को मिली.