भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में सीएए और एनआरसी के विरोध में बुधवार को संविधान बचाओ एकता मंच के बैनर तले विशाल महिला रैली निकाली गई. जिसमें महिलाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए नागरिकता संशोधन का विरोध किया.
रैली के बाद उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम टीना डाबी को ज्ञापन भी सौंपा. इससे पूर्व मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया. विरोध रैली फतेह टावर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंची.
पढ़ेंः उर्स गरीब नवाजः 1928 से भीलवाड़ा का गौरी परिवार कर कहा झंडे की रस्म-ए-अदायगी
वहीं, संविधान बचाओ एकता मंच के संयोजक तारा अहलूवालिया ने कहा कि हमने नागरिकता कानून संशोधन और एनआरसी के विरोध में शहर में महिला मार्च निकाला है. यह मार्च नागोरी गार्डन स्थित फतेह टावर से निकाल कर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिला कलेक्टर तक पहुंचा है. जिला कलेक्टर कार्यालय में हमने एसडीएम टीना डाबी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर केंद्र सरकार से सीएए और एनआरसी को वापस लेने की मांग की है.