भीलवाड़ा. विश्व हिंदू परिषद की और से शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया गया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों मुंबई में डॉ. भीमराव अंबेडकर के निवास राजगृह में हुई तोड़फोड़ के विरोध में प्रदर्शन किया. विहिप कार्यकर्ताओं ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सामाजिक समरसता प्रमुख बद्रीलाल सोमानी ने कहा कि मुंबई में स्थित बाबासाहेब राजगृह में असामाजिक तत्वों द्वारा जो तोड़फोड़ की गई, उसके विरोध में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं, प्रदर्शन के बाद हमने जिला कलेक्टर शिव प्रकाश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है कि तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
आपको बता दें कि मुंबई में कुछ अज्ञात लोगों ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के निवास पर तोड़फोड़ की थी. अराजक तत्वों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया. इसके बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया था. जिसमें अज्ञात लोग राजगृह के बाहर रखे गमले तोड़ते नजर आए और सीसीटीवी को नुकसान भी पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी.
पढ़ें: भीलवाड़ा: परीक्षाएं निरस्त करवाने के लिए NSUI ने खून से लिखा ज्ञापन
डॉ. भीमराव अंबेडकर के निवास स्थान को भारत सरकार ने स्मारक का दर्जा 2013 में दिया था. यहां डॉ. अंबेडकर 15 से 20 साल तक रहे थे. हर साल 6 दिसंबर को लाखों लोग चैत्य भूमि से पहले राजगृह में आते हैं. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. संविधान निर्माण में उनके योगदान और दलितों के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनको याद किया जाता है.