भीलवाड़ा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे के पास बनास नदी के किनारे किया गया. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. जहां चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर परिवार को सांत्वना दी.
इस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि रतनलाल तांबी के निधन से हमें गहरा आघात पहुंचा है. आज पूरा इलाका गमगीन है. हमने ऐसे व्यक्ति को खोया है, जो जीवन पर्यंत जहाजपुर क्षेत्र में आम आदमी के लिए काम करते रहे. यहां के इलाके के लिए, यहां की भलाई के लिए हमेशा समर्पण के साथ काम किया.
पढ़ें- पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी की अंतिम यात्रा में शरीक हुए CM गहलोत
साथ ही बताया कि जब रतनलाल तांबी प्रधान बने, चार बार विधायक और मंत्री बने उस समय भी क्षेत्र के बच्चे बच्चे से वाकिफ थे. वह हमेशा रोड मैप के अनुसार काम करते थे और भविष्य की रूपरेखा पहले ही तय करके उनके विधानसभा क्षेत्र में काम करते थे. उनकी दूरगामी सोच से क्षेत्र में अच्छे काम हुए. इस इलाके में उनके चले जाने से जो कमी हुई है, उसकी पूर्ति होना संभव नहीं है. उनके दिए गए आदर्शों पर पार्टी चलेगी.