भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा और भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भीलवाड़ा सर्किट हाउस पर पहुंचने पर उनको जिला पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद डॉ. शर्मा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
मंत्री ने सर्किट हाउस में जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते से भीलवाड़ा जिले की कानून व्यवस्था और कोरोना हालातों के बारे में जानकारी ली. रघु शर्मा भीलवाड़ा सर्किट हाउस से भीलवाड़ा जिला कलेक्टर परिसर में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में पहुंचे. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आज राजस्थान के प्रत्येक जिले के प्रभारी मंत्री और जिला प्रशासन से वर्चुअल संवाद किया जा रहा है.
पढ़ें- भीलवाड़ा : कोरोना काल में "कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए" की पहल का पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
उस संवाद में भीलवाड़ा जिले से डॉक्टर रघु शर्मा जुड़े डॉ. रघु शर्मा ने भीलवाड़ा जिले में कोरोना के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया. साथ ही आगामी दिनों में बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने के भय को लेकर भीलवाड़ा जिले में जो व्यवस्था कर रखी है उसके बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी. बैठक में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, मांडल विधायक रामलाल जाट और सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.