भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर राजस्थान मदरसा पैराटीचर संघ के बैनर तले सोमवार को मदरसा पैराटीचर ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. पैराटीचर ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने की मांग की गई है. वहीं चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो 29 जुलाई को जयपुर कूच करके विधानसभा और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
मदरसा पैराटीचर संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल सलीम ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से मदरसा पैराटीचर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मने कई बार नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने को लेकर धरना प्रदर्शन भी दिया. चुनाव से पूर्व सरकार ने हमें आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द इन का निर्णय ले लिया जाएगा.
लेकिन हाल ही में प्रस्तुत बजट में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया. इसके कारण मदरसा पैराटीचर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है. हमारी चेतावनी है कि यदि मांग नहीं मानी गयी तो 29 जुलाई को जयपुर कूच करके विधानसभा और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.