भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में महिला टीचर ने प्रधानाचार्य के खिलाफ दुष्कर्म का मामला (Lady teacher accused the principal of rape) दर्ज करवाया है. पीड़िता ने स्कूल के प्रिंसिपल पर रेप करने और अश्लील वीडियो व फोटो सोशल साइट पर डालकर बदनाम करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. वहीं भीलवाड़ा के शिक्षा विभाग ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रधानाचार्य को एपीओ कर दिया है.
पंडेर थाना प्रभारी स्वागत पाण्ड्या ने कहा की थाना क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है. दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह और प्रिंसिपल अपने गांव से हमेशा अप डाउन करते हैं. ऐसे में प्रिंसिपल ने एक दिन उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर उसके साथ रेप किया.
पढ़ें. Jodhpur Shameful News : रिश्ते हुए तार-तार, ताऊ ने चार साल की भतीजी को बनाया हवस का शिकार...गिरफ्तार
आरोप है कि उसके अश्लील वीडियो व फोटो भी बनाए. इसके बाद प्रिंसिपल ने उसके देवली में एक सूनसान जगह पर ले जाकर रेप किया. रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल महिला टीचर को अश्लील फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा था. जिसके बाद उसने थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना प्रभारी कहा कि प्रधानाचार्य फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने कहा कि शिक्षा विभाग के संज्ञान में यह मामला आया है. इसको लेकर महिला शिक्षिका ने स्थानीय सीबीओ कार्यालय जहाजपुर में भी एक रिपोर्ट दी है. इस संबंध में स्थानीय सीबीओ से एक जांच रिपोर्ट भी मांगी है. प्रधानाचार्य को एपीओ कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य पिछले दिनों से बिना अवकाश स्वीकृत करवाए गायब हैं.