भीलवाड़ा. किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण अनमोल लखेरा सोमवार को एक दिवसीय (Anmol Lakhera Bhilwara Visit) भीलवाड़ा जिले के दौरे पर आए. सर्किट हाउस पहुंचने पर किसान कांग्रेस संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.
कृष्ण अनमोल लखेरा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हाल ही में एआईसीसी में मीटिंग हुई. मीटिंग में एक लक्ष्य रखा गया कि किसान कांग्रेस देश के हर जिले में एक जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन कराएगी.
देशभर में किसान कांग्रेस के बैनर तले पहला जिला स्तरीय किसान सम्मेलन राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आयोजित होगा. जहां जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र में अप्रैल या मई माह में इस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन में किसानों की समस्या और उनका निराकरण किस तरह किया जाए, इसके लिए किसान कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस संगठन और एआईसीसी को मांगपत्र सौंपेगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी AICC जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है वहां किसानों की समस्या निराकरण के लिए प्रयास करेगी.
भीलवाड़ा जिले की मांडल विधान सभा क्षेत्र में सम्मेलन को लेकर हमने प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट से वार्ता कर ली है. सम्मेलन में प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई दिग्गज राजनेता और किसान नेता भाग लेंगे. किसान कांग्रेस के सम्मेलन से कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और किसानों की समस्या का भी निराकरण होगा.