भीलवाड़ा. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के मोबाइल नंबर से सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो शेयर करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामलें में अब उन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दी थी. जिसको लेकर पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने शिकायतकर्ता के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने गुर्जर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के मोबाइल नंबर से मंगलवार को सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो फॉरवर्ड करने का आरोप लगा था. जिसको लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह गुड्डा ने जिले के मांडल थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद कालू लाल गुर्जर ने गुरुवार को भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना पुलिस में अपने खिलाफ मामला दर्ज करवाने वाले कमलेश सिंह गुड्डा के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया. कोतवाली थाना पुलिस ने कालूलाल गुर्जर की रिपोर्ट पर कमलेश सिंह गुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः भारत-नेपाल नक्शा विवाद : राजनीतिक विशेषज्ञ बोले- बातचीत ही विकल्प है
कालू लाल गुर्जर के मोबाइल से भाजपा सहित विभिन्न ग्रुपों में अश्लील वीडियो व्हाट्सएप से भेजने से राजनीतिक हलकों में तहलका मचा हुआ है. वहीं, जब कालू लाल गुर्जर कोतवाली थाना पहुंचे तो उनके साथ भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादु लाल तेली और जिले के जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा मौजूद रहे. इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा है कि इस बात को लेकर मुझे बड़ा आश्चर्य हो रहा है. मुझसे मिलने रोजाना लोग आते-जाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास किसी ने फोन किया कि आपके मोबाइल नंबर से अश्लील फोटो और वीडियो किसी ग्रुप में शेयर की गई है तो उन्होंने कहा कि उन्हें क्या पता, उन्होंने तो शेयर नहीं की.