भीलवाड़ा. प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देश के बाद भीलवाड़ा जिला भाजपा संगठन 28 अगस्त से 4 सितंबर तक हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली का कहना है कि बीजेपी राजस्थान सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दों को लेकर 28 अगस्त से 4 सितंबर तक हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित करेगी. एक तरफ पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सरकार जनता की मुश्किलें और बढ़ा रही है.
उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत 28 अगस्त से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, जिला भाजपा संगठन के पदाधिकारियों से सोशल मीडिया पर बातचीत से करेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि भीलवाड़ा में बिजली का मुद्दा प्रभावी है, हर एक परिवार को बिजली की जरूरत है. लेकिन पिछले 8-10 महीनों में बिजली की दरों में भारी बढ़ोतरी हुई है. बिजली विभाग को निजी कंपनी के हाथों में सौंप दिया गया है. ये कंपनियां जनता को लूट रही हैं और जनता आर्थिक संकट से जूझ रही है. जिलाध्यक्ष ने कहा 'हमारी मांग है कि बिजली की दरों में कटौती की जाए.
यह भी पढ़ें : Exclusive: बिजली के बढ़े हुए बिलों का समाधान हमारे पास नहीं: ऊर्जा मंत्री
जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की आपसी लड़ाई का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. वर्तमान में अधिकारी इतने हावी हो चुके की एक-एक थाना क्षेत्र में अवैध वसूली हो रही है. घर के बाहर अगर कोई आदमी मोटरसाइकिल लेकर निकलता है, तो उससे चालान के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं.