भीलवाड़ा. भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति चुनाव में बहुमत के लिए जोड़ तोड़ कर रही कांग्रेस को एक और झटका लग गया है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद और उद्योगपति संजय पेडीवाल ने अपना नामांकन कांग्रेस और निर्दलीय से भरा है. पेडीवाल ने राज्य सरकार के हाईब्रिड नियम के तहत नामांकन भरा है. पेडीवाल के साथ उनके प्रस्तावक के रूप में एक कांग्रेस पार्षद थे. जिससे अब कांग्रेस पार्टी में भी सभापति को लेकर बगावत के सुर उठते नजर आ रहे हैं.
रिटर्निंग अधिकारी वन्दना खोरवाल ने कहा कि नगर परिषद सभापति पद चुनाव के लिए नामांकन दर्ज किए गए हैं. नामांकन में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलियों ने अपने 5 नामांकन दर्ज करवाए हैं. जिसमें भाजपा के राकेश पाठक ने 2, कांग्रेस से ओम नराणीवाल ने 1 नामांकन और संजय पेडीवाल ने कांग्रेस और निर्दलीय 1-1 नामांकन दर्ज करवाया है.
कांग्रेस से बागी हुए संजय पेडीवाल ने कहा कि मैंने पार्टी के लिए आज तक बहुत काम किए हैं. इसके कारण मैंने गहलोत सरकार की ओर से लागू किए गए नए कानून हाईब्रिड के तहत ये नामांकन दर्ज करवाया है.
बता दें कि भीलवाड़ा में 6 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा, कांग्रेस और निर्दलिय के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दर्ज करवाए. जिले की 6 नगर पालिकाओं में दोनों ही पार्टियों सहित निर्दलिय 18 प्रत्याशियों ने 20 नामांकन पर्चें भरें है.
पढ़ें- भीलवाड़ा में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
- जहाजपुर नगर पालिका में भाजपा नरेश मीणा, कांग्रेस प्रमोद देवी शर्मा, अनिल उपाध्याय और निर्दलिय विष्णु सोनी
- शाहपुरा नगर पालिका में भाजपा रघुनंदन स्वर्णकार, कांग्रेस मुबारक हुसैन और निर्दलीय ज्ञानचंद धाकड़
- गुलाबपुरा नगर पालिका भाजपा धनराज गुर्जर और कांग्रेस सुमित काल्या
- आसीन्द नगर पालिका में भाजपा देवी लाल साहू, कांग्रेस संजय मेवाड़ा और गणेश लाल मेहता
- गंगापुर नगर पालिका में भाजपा प्रभू लाल माली, कांग्रेस प्रहलाद सुथार, निर्दलिय दिनेश तेली और प्रकाश
- माण्डलगढ़ नगर पालिका में भाजपा संजय डांगी और कांग्रेस अरूण व्यास