भीलवाड़ा. राजस्थान शिक्षक संघ, सियाराम के बैनर तले दो दिवसीय जिला शिक्षक सम्मेलन का आगाज शुक्रवार को गुलमंडी स्थित राजकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय में हुआ. जिसमें जिले के सभी शिक्षक संगठन के शिक्षक और उपशाखाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे. सम्मेलन में शिक्षा से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं का निवारण और शिक्षा का स्तर सुधारने को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.
पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी
संघ के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र ने बताया कि दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में संविदाकर्मियों को स्थाई करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, शिक्षकों के लिए एक 1 वर्षीय बीएड करने, अध्यापक का जिला बदलने पर वरिष्ठता विलोपन नहीं करने , प्रयोगशाला सहायकों से बनाए गए शिक्षकों को अन्य शिक्षकों की भांति एसीपी देने और शिक्षकों को पोषाहार से मुक्त रखने आदि शिक्षक हितार्थ मुद्दों पर विचार मंथन किया जा रहा है.