भीलवाड़ा. शहर में महिलाओं की रक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित महिला रक्षा दल के महिला शक्ति आत्मरक्षा केंद्र का बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बालिकाओं से फीता काटवाकर उद्घाटन किया. इस भवन में यह टीम बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाएंगे और महिलाओं से संबंधित कानून की जानकारी देंगे. जिससे कि महिलाओं में शारीरिक और मानसिक रूप से दृढ़ता आ सके.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार और पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर भीलवाड़ा कि पुलिस लाइन में महिला शक्ति आत्म रक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिसमें महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही महिला अत्याचार पर बने कानून की जानकारी भी महिलाओं और बालिकाओं को यहां पर दी जाएगी.
पढ़ेंः 15 RAS बनेंगे IAS, नए साल में मिलेगा पदोन्नति का तोहफा
रक्षा दल की लीडर ऑफिसर राजकुमारी ने कहा कि यहां पर बालिकाओं महिलाओं को आत्मरक्षा के विशेष गुण सिखाई जाएंगे. जिसमें कराटे, जूडो, बॉक्सिंग और भी कई तरह की फाइटिंग स्टाइल है और महिलाओं को पोक्सो एक्ट के तहत कानूनों की भी जानकारी यहीं पर ही दी जाएगी. साथ ही यहां पर एक मास्टर ट्रेनर तैयार किया जाएगा जो आगे अन्य बालिकाओं-महिलाओं को यही बातें सिखाएगी.