भीलवाड़ा. मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत की टैगलाइन "राजस्थान सतर्क है" के साथ कोरोना के विरुद्ध चल रहे मिशन की सफलता का परिणाम है कि देश का पहला कोरोना केंद्र कहलाने वाला भीलवाड़ा, फिलहाल पॉजिटिव मुक्त हो गया है. 7 अप्रैल को मिले अंतिम कोरोना पॉजिटिव मरीज की लगातार दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि भीलवाड़ा में अब कोई ज्ञात कोरोना पॉजिटिव नहीं है. वर्तमान में अस्पताल में अभी सिर्फ दो मरीज हैं भर्ती, जिनकी लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. तीसरी निगेटिव रिपोर्ट के बाद इन दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उसके बाद वे घर पर 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः रियलिटी चेक: 'खाना तो मिलता है, लेकिन पेट नहीं भरता'...सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ रहीं धज्जियां
जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री सहित उच्चाधिकारियों ने निर्देश पर भीलवाड़ा ने कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में प्रभावी परिणाम प्राप्त किये हैं. इस तरह की विभीषिका का सामना पहली बार होने से चुनौति बड़ी थी. राज्य सरकार स्तर से हुई मॉनिटरिंग ने कदम दर कदम हौंसला दिया. साथ ही भीलवाड़ा की जनता के सहयोग से अब कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या शून्य पर आ गई है.