ETV Bharat / city

Crime Story : सिगरेट की दुकान का पता पूछने पर महिला ने फटकारा था...आधी रात लौटकर कर दी निर्मम हत्या

बदमाश आबिद हुसैन ने रात 10 बजे महिला से सिगरेट की दुकान का पता पूछा था. महिला ने उसे इस बात के लिए फटकारा. यह आबिद को सहन नहीं हुआ और उसने रात पौने 1 बजे लौटकर महिला की हत्या कर दी.

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 10:54 PM IST

BHILWARA Crime Story
BHILWARA Crime Story

भीलवाड़ा. जिले में बनेड़ा थाना इलाके में एक महिला ने युवक को सिगरेट की दुकान का पता नहीं बताया तो युवक ने गुस्से में उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली. सिरफिरे युवक ने महिला की नाती को भी घायल कर दिया.

वारदात के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसने हत्या को लूट का रूप देना चाहा. इसके लिए उसने महिला के सोने चांदी के आभूषण लूट लिए. ताकि पुलिस को ऐसा लगे कि महिला के साथ लूट की वारदात हुई है. बनेड़ा थाना पुलिस ने हत्‍या के आरोपी युवक चित्‍तौड़गढ़ निवासी आबिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आबिद के खिलाफ पहले से हत्‍या और लूट के तीन मामले दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई को बनेड़ा कस्‍बे में महिला गुरगुल सांसी की चाकुओं से गोदकर हत्‍या कर दी गयी थी. उसकी नाती तनिषा को भी चाकू के वार से घायल कर दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड, एमओबी और एफएसएल टीम को बुलाया. मौके से पुलिस को जो सुराग मिले उनके आधार पर बनेड़ा पुलिस ने आईपीसी की धारा 460, 302 और 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया.

बनेड़ा थानाधिकारी पुलिस इंस्‍पेक्‍टर नन्‍द लाल रिणवां की अगुवाई में इस ब्‍लाइंड मर्डर का त‍फ्तीश शुरू की गई. बनेड़ा से भीलवाड़ा और चित्‍तौड़गढ़ के बीच टोल-नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन छानबीन की गई. इस छानबीन में बनेड़ा में शक्ति फाईनेंस के लिए रॉयल्‍टी वसूल करने वाले कर्मचारी चित्‍तौड़गढ़ के आबिद हुसैन पर शक की सुई अटकी. पुलिस ने जब आबिद से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्‍या और हमले का जुर्म कबूल कर लिया. आबिद पर चित्‍तौड़गढ़ जिले में एक हत्‍या और दो लूट के मामले पहले से ही दर्ज हैं.

पढ़ें- ब्लाइंड मर्डर सुलझा : गर्लफ्रेंड से छेड़छाड़, युवक का अपहरण, निर्मम हत्या...पुलिस ने 3500 KM तक आरोपियों का पीछा कर आंध्रप्रदेश से दबोचा

बनेड़ा के थानाधिकारी नन्‍द लाल रिणवां और अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह की पूछताछ में आबिद ने बताया कि 15 जुलाई की रात को उसके साथी ने सिगरेट मंगाई थी. वह सिगरेट लेने निकला तो उसने घर के बाहर बैठी महिला गुरगुल सांसी से दुकान का पता पूछा. रात को 10 बजे पता पूछने पर गुरगुल ने आबिद को फटकारा. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी.

इसी बात का बदला लेने के लिए आबिद उसी रात पौने 1 बजे गुरगुल के घर पहुंचा और चाकू के ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्‍या कर दी. उसने शव को घसीटकर बरामदे में पटक दिया. हत्‍या के दौरान चाकू का हैंडल टूट गया था, इसलिए पास सो रही नातिन तनिषा की वो हत्‍या नहीं कर सका और उसे घायल कर फरार हो गया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगा आरोपी का

टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आबिद का घटना स्थल पर आना-जाना कैद हो गया था. फुटेज को देखकर शक के आधार पर पुलिस ने जांच की तो वह आबिद तक पहुंच गई. पुलिस ने हत्‍या के दौरान हत्‍यारे के गले में लपेटा हुआ सफेद कपड़ा और महिला के खून से सनी साड़ी भी बरामद कर ली.

भीलवाड़ा. जिले में बनेड़ा थाना इलाके में एक महिला ने युवक को सिगरेट की दुकान का पता नहीं बताया तो युवक ने गुस्से में उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली. सिरफिरे युवक ने महिला की नाती को भी घायल कर दिया.

वारदात के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसने हत्या को लूट का रूप देना चाहा. इसके लिए उसने महिला के सोने चांदी के आभूषण लूट लिए. ताकि पुलिस को ऐसा लगे कि महिला के साथ लूट की वारदात हुई है. बनेड़ा थाना पुलिस ने हत्‍या के आरोपी युवक चित्‍तौड़गढ़ निवासी आबिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आबिद के खिलाफ पहले से हत्‍या और लूट के तीन मामले दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई को बनेड़ा कस्‍बे में महिला गुरगुल सांसी की चाकुओं से गोदकर हत्‍या कर दी गयी थी. उसकी नाती तनिषा को भी चाकू के वार से घायल कर दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड, एमओबी और एफएसएल टीम को बुलाया. मौके से पुलिस को जो सुराग मिले उनके आधार पर बनेड़ा पुलिस ने आईपीसी की धारा 460, 302 और 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया.

बनेड़ा थानाधिकारी पुलिस इंस्‍पेक्‍टर नन्‍द लाल रिणवां की अगुवाई में इस ब्‍लाइंड मर्डर का त‍फ्तीश शुरू की गई. बनेड़ा से भीलवाड़ा और चित्‍तौड़गढ़ के बीच टोल-नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन छानबीन की गई. इस छानबीन में बनेड़ा में शक्ति फाईनेंस के लिए रॉयल्‍टी वसूल करने वाले कर्मचारी चित्‍तौड़गढ़ के आबिद हुसैन पर शक की सुई अटकी. पुलिस ने जब आबिद से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्‍या और हमले का जुर्म कबूल कर लिया. आबिद पर चित्‍तौड़गढ़ जिले में एक हत्‍या और दो लूट के मामले पहले से ही दर्ज हैं.

पढ़ें- ब्लाइंड मर्डर सुलझा : गर्लफ्रेंड से छेड़छाड़, युवक का अपहरण, निर्मम हत्या...पुलिस ने 3500 KM तक आरोपियों का पीछा कर आंध्रप्रदेश से दबोचा

बनेड़ा के थानाधिकारी नन्‍द लाल रिणवां और अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह की पूछताछ में आबिद ने बताया कि 15 जुलाई की रात को उसके साथी ने सिगरेट मंगाई थी. वह सिगरेट लेने निकला तो उसने घर के बाहर बैठी महिला गुरगुल सांसी से दुकान का पता पूछा. रात को 10 बजे पता पूछने पर गुरगुल ने आबिद को फटकारा. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी.

इसी बात का बदला लेने के लिए आबिद उसी रात पौने 1 बजे गुरगुल के घर पहुंचा और चाकू के ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्‍या कर दी. उसने शव को घसीटकर बरामदे में पटक दिया. हत्‍या के दौरान चाकू का हैंडल टूट गया था, इसलिए पास सो रही नातिन तनिषा की वो हत्‍या नहीं कर सका और उसे घायल कर फरार हो गया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगा आरोपी का

टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आबिद का घटना स्थल पर आना-जाना कैद हो गया था. फुटेज को देखकर शक के आधार पर पुलिस ने जांच की तो वह आबिद तक पहुंच गई. पुलिस ने हत्‍या के दौरान हत्‍यारे के गले में लपेटा हुआ सफेद कपड़ा और महिला के खून से सनी साड़ी भी बरामद कर ली.

Last Updated : Jul 21, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.