भीलवाडा. जिले में कोरोना वायरस के चलते प्रवासी मजदूरों को 15 हजार भोजन पैकेट प्रतिदिन प्रदान करने वाले अग्रवाल समाज ने सोमवार को कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत 43 स्वास्थ्य कर्मियों सहित मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र और सीएमएचओ मुस्ताक खान का भी सम्मान किया गया.
पढ़ें- हज पर जाने के पैसों से कर रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद
इस दौरान अग्रवाल समाज के महामंत्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि हम कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे 43 स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया है. जिसमें चिकित्सक नर्सिंगकर्मियों और हॉस्पिटल के सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया है. साथ ही बताया कि समाज के लोगों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अग्रवाल समाज के लोगों ने 100 यूनिट रक्त का दान किया है.