भीलवाड़ा. पिछले 50 घंटे से लगातार बारिश होने के चलते जिले के नदी-नाले उफान पर हैं. साथ ही कई तालाबों में भी भरपूर मात्रा में पानी की आवक हुई है. जिले में संचालित कई सरकारी विद्यालय में भी कमरों की कमी होने और विद्यालय भवन के परिसर में पानी भरने की वजह से जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने जिले के समी सरकारी और निजी विद्यालयों में 1 दिन के अवकाश की घोषणा की है.
जिसके तहत विद्यालय में छात्रों को 1 दिन का अवकाश घोषित करते हुए विद्यालय समय में अध्यापकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.इसेक अलाव बरसात की स्थिति को देखते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिले के सभी अधिकारी मुख्यावास पर मौजूद रहें और हालात पर नजर बनाए रखें. सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले के बांधों में पानी के आवक की जानकारी, ओवरफ्लो बांध की जानकारी और जो बांध टूटने की कगार पर है उनको संभालने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- कोटाः मारवाड़ा चौकी नाले में आया उफान, एक युवक के बहने की खबर
स्कूलों में छुट्टी को लेकर ईटीवी भारत ने हकीकत जानी, जिसमें ये बात सामने आई है कि जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरायला में अवकाश की घोषणा के बाद छात्र विद्यालय से नदारद थे. विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा. अध्यापकों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम सरकार के आदेशों का पालना कर रहे हैं और विद्यालय में मौजूद छात्र बारिश के चलते यहां पहले से ही नहीं आए, जो आए उनको वापस भेज दिया गया.