भीलवाड़ा. जिले चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर मंडपिया चौराहे के पास ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से उनके पीछे चल रही मिनी ट्रक पलट गया. जिसके कारण मिनी ट्रक में सवार फैक्ट्री के चार श्रमिकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन अन्य श्रमिक गंभीर घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया व मृतकों के शव महात्मा गांधी के मोर्चरी में रखवाये गए.
मंगरोप थाने के हेड कांस्टेबल सत्यनारायण ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवासी होटल के पास ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण उनके पीछे चल रहे मिनी ट्रक जिसमें कपड़े के बंडल भरे हुए थे जो पलट गया. जिससे उसमें सवार चार श्रमिकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही 3 श्रमिक गंभीर घायल हो गए. जिनको महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.
पढे़ंः सिरोही: बेकाबू ट्रक पुल से गिरा, 3 की मौत, 1 घायल
हेड कांस्टेबल सत्यनारायण ने कहा कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला. जिन को लेकर हमने जिले के रायला व गुलाबपुरा थाने में सूचना दे दी है और नाकाबंदी करवा दी है.