भीलवाड़ा. जिला भाजपा कार्यालय में आज भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई. इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको याद किया और तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. जिला भाजपा कार्यालय पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने जिले के तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ राजनेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा देश में सच्चाई के साथ चलते हुए भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है.
उन्होंने गांव, गरीब और किसान की पीड़ा सुनकर उनकी हर संभव मदद की है. इसलिए आज देश की तमाम पार्टियां उनको याद करती है. उन्होंने कहा कि हम भी आज यह प्रण लेते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पद चिन्हों पर चलते हुए भीलवाड़ा जिले में भी भारतीय जनता पार्टी को मजबूत किया जाएगा. भीलवाड़ा जिला भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए.
डीग में मना अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
भरतपुर के डीग कस्बे में भाजपा शहर अध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई. इस अवसर पर महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस भी मनाया गया. इस मौके पर शहर अध्यक्ष अनिल गुप्ता, नवनिर्वाचित पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा पार्टी के संगठनकर्ता और पार्टी के सिरमौर हैं. उन्होंने कहा कि अटल जी व्यक्तित्व के धनी थे तथा राष्ट्र हित में उन्होंने काफी सराहनीय कार्य किए थे, जिससे आज देश गौरवान्वित है.
यह भी पढ़ें- अजय माकन पहुंचे जयपुर...पायलट सहित कई नेताओं के नाम के लगे नारे
रामगढ़ में अटल जयंती पर किसान संगोष्ठी का आयोजन
अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के बारे में समझाया गया. इस अवसर पर रामगढ़ बगड़ तिराया नौगांवा मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे. रामगढ़ कस्बे के गुलाब वाटिका में भाजपा के रामगढ़, बगड़ तिराया और नौगांवा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा अटल बिहारी वाजपेई की जन्म दिवस पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के पक्ष में समझाया गया और कहा कि कृषि कानून किसान हित में है. इससे किसानों को लाभ होगा. किसान चाहे तो मंडी में माल भेज सकता है और चाहे तो निजी कंपनियों को भी देख सकता है, इससे किसानों को स्वतंत्रता मिलेगी.
सूरजगढ़ में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
झुंझुनू के सूरजगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. विधायक शुभाष पूनिया के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस मनाया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक शुभाष पूनिया ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महानायक थे. वाजपेयी ने राजनीति केवल उत्कृष्ट सिद्धांतो और आदर्शो के आधार पर ही की. उन्होंने जनसंघ की स्थापना से लेकर भाजपा के निर्माण तक में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे किया जाम, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
खंडेला में अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती मनाई गई
सीकर के खंडेला में भाजपा कार्यालय सोनगिरी बावड़ी पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता खंडेला मण्डल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल द्वारा की गई. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किसानों के लिए हुए संबोधन कार्यक्रम का लाइव दिखाया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ की राशि किसानों के खाते में स्थानांतरण की गई. पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई.
बानसूर में अटल बिहारी की जयंती पर किसान चौपाल का आयोजन
अलवर के बानसूर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन बानसूर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप भाजपा प्रभारी में शिवचरण यादव रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया. मुख्य अतिथि ने किसानों को संबोधित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला और किसान बिल के बारे में किसानों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि यह बिल किसानों को आजादी प्रदान करेंगा तथा उनके विकास में सहयोग प्रदान करेंगे.