भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. जहां शुक्रवार को मतदान दलों की रवानगी हुई. इन मतदान दलों को आज भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक की मौजूदगी में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. मतदान को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गई हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं उसके लिए शनिवार को मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से 6 बजे तक होगा. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1000 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे. कोरोना गाइडलाइन के लिए इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई है. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 387 मतदान केंद्र पर 2 लाख 47 हजार 400 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बढ़ते कोरोना को लेकर प्रत्येक मतदाता अपने हाथ में ग्लोब्स पहनकर ही ईवीएम का बटन दबा सकेंगे. यहां तक कि मतदान दल को सैनिटाइज, फेस मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं. जिससे संक्रमण नहीं फेलें.
उन्होंने कहा कि मेरा आप के माध्यम से समस्त राजनीतिक दलों से आह्वान है कि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बिना किसी बाधा मतदान संपन्न करवाएं और हमारा भी उद्देश्य यही है कि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान संपन्न करवाएंगे.
पढ़ें- पूरे देश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भय का माहौल बना हुआ है: महेश जोशी
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव मे सभी जगह पर्याप्त मात्रा में पुलिस का जाब्ता तैनात रहेगा. 60 संवेदनशील मतदान केंद्र है वहां बी एस एफ व आर एस सी का जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पुलिसकर्मी व एक होमगार्ड तैनात रहेगा. वही मतदान के दौरान क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.