भीलवाड़ा. शहर के बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल की थर्ड फ्लोर पर रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही वहां भर्ती मरीजों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती सभी 32 मरीजों को पड़ोस में स्थित रामस्नेही और कृष्णा हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया.
वहीं, आग की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा भी मौके पर पहुंचे. सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया और सीओ सिटी भंवर सिंह नरूका ने सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकलवाया. बता दें कि यह वही हॉस्पिटल है, जिससे भीलवाड़ा में सर्वप्रथम कोरोना संक्रमण फैला था. फिलहाल, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया है.
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि अस्पताल में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी और उस पर काबू पा लिया गया है. धुएं के कारण वहां से मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट करवा दिया गया है और उनके इलाज की संपूर्ण व्यवस्था कर दी गई है.
पढ़ेंः 4 नई आवासीय योजनाएं शुरू करेगा जेडीए, जोन उपायुक्तों को भूमि चिह्नित करने के निर्देश
दूसरी ओर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर परमजीत सिंह ने कहा कि सुबह फायर अलार्म बजने पर हमने सर्वप्रथम सभी मरीजों को अन्य अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है. जहां स्टाफ को इलाज करने के लिए भी भेज दिया गया है. अस्पताल से 32 मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेजा गया है, जिसमें से 7 वेंटिलेटर पर थे. आग पर नगर परिषद और 7 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है. आग ज्यादा नहीं होने के कारण अस्पताल भवन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.