भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के फुलियांकला उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को कांग्रेस के बैनर तले किसानों ने कृषि कानून बिल वापस लेने की मांग की. इसके साथ ही किसानों ने तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान किसानों ने मांग की कि अगर कृषि कानून बिल वापस नहीं लेते हैं तो आने वाले चुनाव में इनको परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
भीलवाड़ा जिले के फूलियांकला उपखण्ड में कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस कमेटी शाहपुरा के नेतृत्व में किसानों ने उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन में मृत्यु होने वाले किसानों को श्रद्धाजंली दी. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार भगवती प्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई.
प्रदर्शन के दौरान शाहपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के फुलियां उपखंड पर धरना दिया गया. इस दौरान काफी संख्या में किसान यहां पहुंचे, जहां किसानों को कृषि कानून के बारे में बताया गया.
पढ़ें- भीलवाड़ा: कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, कोरोना टीकाकरण को लेकर भी दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के जो 3 कृषि कानून हैं उनको जल्द से जल्द निरस्त किए जाए. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नही दें रही है. पिछले लगभग 50 दिन से किसान सर्दी में बैठे हैं, लेकिन मोदी सरकार चुनाव के समय जय जवान जय किसान के नारे लगा कर विजय हासिल कर लेती है. लेकिन अगर सरकार कृषि कानून बिल वापस नहीं लेती है तो आने वाले चुनाव में यही किसान इनको वापस सबक सिखाएंगे.