भीलवाड़ा. सड़क सुरक्षा माह के तहत शहर के चित्रकुट धाम में तीन दिवसीय मेले का आयोजन 15 फरवरी से किया जाएगा. मेले में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रदर्शनी के साथ ही कई तरह की स्टॉल लगाई जाएगी. इसके साथ ही इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाएंगे.
जिला परिवहन अधिकारी डॉ. विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अअंतिम दिन 15 फरवरी से 18 फरवरी तक सड़क सुरक्षा मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कई आकर्षक झांकिया लगाकर लोगों को नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा पर बनाए गए गीतों पर आकाशवाणी और दुरदर्शन के कलाकारों की ओर से मंच पर प्रस्तुती भी दी जाएगी. एसडीएम ओम प्रभा ने कहा कि इस मेले के माध्यम से आमजन तक सड़क सुरक्षा के नियमों को पहुंचाना हमारा मुख्य ध्येय है. जिससे वह अपने साथ ही अपने परिवार की जीवन रक्षा भी कर सकें.
पढ़ें- अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में बॉलीवुड की ओर से पंकज और सोनिया ने दी हाजिरी
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत भीलवाड़ा जिले के तमाम सरकारी कार्यालयों और विद्यालय में यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं जगह-जगह प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. जहां वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि लोगों को जागरूक करने से ही यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है. हाल ही में भारत सरकार के केंद्रीय सड़क प्राधिकरण मंत्रालय द्वारा राजस्थान में सड़क सुरक्षा के मामले में बेस्ट काम करने वाले भीलवाड़ा जिला परिवहन अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह राठौड़ को भी सम्मानित किया गया.