भीलवाड़ा : प्रदेश में करीब 2 महीने तक चले सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायकों को लंबे समय तक बाड़ेबंदी में रखा गया. इसी दौरान भाजपा पार्टी ने भी अपने कुछ विधायकों को गुजरात भेज दिया था. गुजरात जाने वालों में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल लाल शर्मा भी शामिल थे. गोपाल लाल शर्मा इन दिनों भीड़वाड़ा दौरे हैं. विधायक के विधानसभा क्षेत्र में दौरे के दौरान ETV भारत से उनसे खास बात की. इस दौरान ETV ने विधायक से कई सवाल पूछे.
सवाल: बीजेपी ने आप लोगों को गुजरात क्यों भेजा, क्या उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं था?
जवाब: मेरे खून का एक-एक कतरा बीजेपी के लिए है. मैं भारतीय जनता पार्टी का सच्चा सिपाही हूं. मुझे जो भी प्रदेश संगठन से आदेश मिला, उनका मैंने पालन किया है. हम 6 विधायकों को गुजरात भ्रमण के लिए भेजा गया था. वहीं हमसे पहले 12 विधायक वहां गए हुए थे. हम सभी ने वहां सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए और क्षेत्र की जनता के अमन, चैन और खुशहाली की कामना की.
यह भी पढे़ं: कांग्रेस संभाग संवाद में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, पार्टी में चल रही गुटबाजी : देवनानी
सवाल: मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. इसे रोकने के लिए सरकार क्या कोशिश कर रही है?
जवाब: मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं. एक भीलवाड़ा-कोटा, दूसरा चित्तौड़गढ़-कोटा, लेकिन दुख की बात यह है कि इस राजमार्ग में खामियों के कारण आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं. 6 महीने पहले मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीगोद के पास रोडवेज बस और कार में टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी.
हाल ही में बिजौलिया के पास ट्रेलर और मारुति वैन में भिड़ंत हुई थी. जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, लेकिन बड़े दुख की बात है कि कोई इस राज्य में सांत्वना देने वाला नहीं है. इस क्षेत्र में संचालित अस्पताल में असुविधा है, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
मैंने पूर्व में जब भयानक एक्सीडेंट हुआ था, उस समय चिकित्सा मंत्री जी से मुलाकात कर यहां 108 ऐम्बुलेंस उपलब्ध करवाई, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उसे चंद दिन यहां रखने के बाद वापस भेज दिया गया. हाल ही में जो बिजौलिया क्षेत्र में एक्सीडेंट हुआ, उसमें 7 गरीब व्यक्तियों की मौत हो गई. उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि अंतिम संस्कार के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे. हमने तुरंत लकड़ी और पैसे उपलब्ध करवाए. राजमार्ग में खामियों को लेकर हमारे कहने के बाद भी यहां के अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं. हमने राजस्थान सरकार को भी अवगत करवा दिया है.
यह भी पढे़ं: 3 साल में सरकारी स्कूलों की यूनिफॉर्म बदलना तुगलकी फरमान : पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री
सवाल: अब इन राजमार्ग को ठीक करवाने के लिए आप क्या कदम उठाएंगे?
जवाब: अब मैं केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री राजस्थान सरकार को पत्र लिखूंगा और आने वाले समय मे इनको ठीक करवाया जाएगा. जिससे आने वाले समय में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति नहीं हो.
सवाल: हाल ही में मांडलगढ़ क्षेत्र में दलहनी फसलों में पीलापन का रोग हुआ है. ऐसे में किसानों को राहत प्रदान करने के लिए क्या योजना बनाई गई है?
जवाब: क्षेत्र में पीलापन रोग से दलहन की फसल चौपट हो गई है. यहां तक की मक्का की फसल में भी कीट का प्रकोप है. कल ही मैंने उपखंड अधिकारी से बात कर क्षेत्र में गिरदावरी के लिए बोला है, क्योंकि किसान जो मुश्किल समय में मेहनत करते हैं, अगर इस समय बीमारी फैलती है, तो सरकार को इनको मुआवजा और सहायता देनी चाहिए.