भीलवाड़ा. ईद-उल-जुहा का त्योहार (Eid Namaz in Bhilwara) जिले भर में मुस्लिम समुदाय की ओर से परंपरागत तरीके से मनाया गया. शहर के सांगानेरी गेट स्थित ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गई जिसमें मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआ की गई. वहीं ईदगाह से बाहर नमाजियों ने एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. वहीं ईदगाह पर पहुंचे अतिरिक्त कलेक्टर, एसडीएम ओम प्रभा, उप पुलिस अधीक्षक राहुल जोशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा महासचिव महेश सोनी ने ईद की बधाई दी.
नमाज के बाद सर्किल पर सांगानेर के सलाम की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उसे रिहा करने की मांग (Posters shown to release Abdul Salam) को लेकर कुछ लोगों ने पोस्टर दिखाए. ईदगाह के साथ ही सांगानेर, जवाहर नगर व अन्य मस्जिदों के बाहर इस तरह का शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया. बता दें कि सलाम वही व्यक्ति है जिसके मोबाइल में पाकिस्तानी कोड से जुड़े नम्बर मिले थे. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
भीलवाड़ा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पूर्व पदाधिकारी अब्दुल सलाम के मोबाइल से 10 से अधिक पाकिस्तानी कोड के टेलीफोन नंबर पुलिस को मिले थे. सलाम के मोबाइल में मिले इन पाकिस्तानी कोड वाले फोन नंबरों की सूचना राज्य के इंटेलीजेंस विभाग को दी गई है. अब्दुल सलाम की गिरफ्तारी पर उसके परिजनों ने विरोध जताया है. उन्होंने सलाम की गिरफ्तारी को पूरी तरह से गलत बताते हुए उसे रिहा करने की मांग की है.
यह है पूरा मामला: पुलिस गश्त के दौरान चेकपोस्ट पर 5-7 लोग आ रहे थे. उनमें से एक आदमी को जब रोका गया तब उसने पुलिस से बहस शुरू कर दी. समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. उसके पास मौजूद मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया. उसके फोन कांटेक्ट का विश्लेषण किया गया तो कुछ ऐसे नंबर मिले जो पाकिस्तान के कोड से सेव थे. इन्हें हायर एजेंसी में पूछताछ के लिए भिजवा दिया है. पीएफआई संगठन से भी इसका नाता रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना पुलिस ने अब्दुल सलाम को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसे बाद में जेल भेज दिया गया था.