भीलवाड़ा. प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का असर कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के बाजारों में देखने को मिला है. शहर के मुख्य बाजार एक साल पूर्व की तरह सुनसान नजर आ रहे हैं. वहीं आमजन को बाजारों में आने से रोकने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है. इस दौरान शहर के सबसे व्यवस्ततम रेल्वे स्टेशन चौराहे, सूचना केन्द्र चौराहा, बड़ा मन्दिर और सब्जी मंडियां भी सुनसान रही.
वहीं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में जाना ना शहर भर का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें बेवजह घूमते लोगों को घर भेजा गया. वहीं कोविड गाइडलाइन के अनुसार कृषि उपज मण्डी में तुलाई के साथ ही वाहनों की लॉडिंग और अनलॉडिंग भी की जा रही है. शहर में वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन शनिवार अल सुबह सड़कों पर मामूली चहल पहल के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. शहर के सभी चौराहों पर पुलिस तैनात मिली तो प्रमुख मार्गों पर पुलिस की गश्त जारी रही.
यह भी पढ़ें- कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए जयपुर पुलिस की विशेष नाकाबंदी
बेवजह घूमने वालों को घर का रास्ता दिखाया गया, जबकि इमरजेंसी के लिए बाहर निकले लोगों से बात कर उन्हें अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल ही शहर के दौरे पर निकल पड़े. वहीं वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बन्द पड़े बाजारों को नगर परिषद की ओर से सैनिटाइज करवाया गया है. गोल प्याऊ चौराहा सहित कई क्षेत्रों में फयर ब्रिगेड की सहायता से सैनिटाइज करते हुए कर्मचारी दिखाई दिए.