भीलवाड़ा. जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ है. जिसमें जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा और जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने जिले से आए फरियादियों की फरियाद सुन कर तुरंत निराकरण के निर्देश दिए.
भीलवाड़ा के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को जनसुनवाई का आयोजन हुआ. जहां जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने लोगों की समस्या सुनी. इस दौरान जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
जनसुनवाई में आए फरियादी नवीन जोशी ने ईटीवी भारत पर अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि सरकार समस्याओं के निवारण के लिए जनसुनवाई का आयोजन करती है लेकिन उन्होंने 5 साल में लगभग 100 शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी अभी तक उनकी एक भी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ. देखना होगा कि भीलवाड़ा जिले में जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए फरियादियों की फरियाद सुनी जाती है या नहीं.