भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में कोरोना जागरूकता को लेकर गुरुवार को भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोरोना को लेखर लापवाही नहीं बरते ओर गाइडलाइन की पालना करें.
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते और भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ओम प्रभा ने आज कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाए इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं संदेश लिखें पेंपलेट का विमोचन किया.
जिला कलेक्टर नकाते ने कहा कि हमें वैक्सीनेशन करवाते हुए आस-पास के लोगों और परिजनों को प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस नए स्ट्रेन को देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए. साथ ही जिले के सभी युवाओं, छात्र- छात्राओं से भी अपील करते हुऐ कहा कि किसी भी प्रकार की कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें और विद्यालय और कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.
पढ़ें- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर निकाली जाएगी दांडी यात्रा
भीलवाड़ा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक रविंद्र कुमार वैष्णव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना जागरूकता से संबंधित अपील वाले पेंपलेट का वितरण सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त महेंद्र सोनी के निर्देशानुसार जिले के सभी राजकीय और निजी शैक्षणिक संस्थानों में किया जाएगा.