ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: कलेक्टर ने बिजोलिया उपखंड के थाने और अस्पताल का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश - rajasthan latest hindi news

भीलवाड़ा में गुरुवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बिजोलिया उपखंड क्षेत्र के कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने क्षेत्रीय अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

भीलवाड़ा की ताजा हिंदी खबरें, Annual inspection of offices , जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते
जिला कलेक्टर ने बिजोलिया उपखंड क्षेत्र के थाने और अस्पताल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 3:39 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में गुरुवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के बिजोलिया उपखंड क्षेत्र के कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारी को क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थाई बनाने के निर्देश देते हुए अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. बिजोलिया उपखंड अधिकारी ने जिला कलेक्टर की अगवानी की जहां कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए.

वहीं, कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार को हर 15 दिन में क्षेत्र का दौरा करने के साथ ही मनरेगा कार्यों और सामुदायिक शौचालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए. जिससे आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना हो. पुलिस थाने के निरीक्षण के दौरान बिजोलिया थाना अधिकारी को जातिगत अवमानना के मामलों में प्रार्थी से आईडी प्रूफ लिए जाने और दुर्घटना के मामलों में एक कॉपी उपखण्ड अधिकारी को भेजे जाने के लिए आदेशित किया, ताकि एससी/एसटी प्रार्थियों और दुर्घटना पीड़ितों को समय पर सहायता राशि मिल सके.

पढ़ें- भीलवाड़ा : निजी अस्पताल में किशोरी की मौत को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन...गिरफ्तारी की मांग

वहीं, जिला कलेक्टर ने राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर यहां भर्ती मरीजों से बात की और चिकित्सा प्रभारी को सफाई समेत सभी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए. ग्रामीणों की ओर से ग्राम विकास अधिकारी बंशीलाल प्रजापत की ओर से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं दिए जाने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारी को सूचना दिलवाए जाने के लिए निर्देशित किया.

वहीं, अवैध खनन की रोकथाम के लिए कलेक्टर की ओर से खनिज बाउन्ड्रियों में सीमांकन पिलर लगाए जाने के आदेश भी दिए गए. कलेक्टर ने बिजोलिया निरीक्षण के दौरान 12वीं शताब्दी में निर्मित प्रसिद्ध मंदाकिनी महादेव शिवालयों के दर्शन भी किए.

भीलवाड़ा. जिले में गुरुवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के बिजोलिया उपखंड क्षेत्र के कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारी को क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थाई बनाने के निर्देश देते हुए अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. बिजोलिया उपखंड अधिकारी ने जिला कलेक्टर की अगवानी की जहां कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए.

वहीं, कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार को हर 15 दिन में क्षेत्र का दौरा करने के साथ ही मनरेगा कार्यों और सामुदायिक शौचालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए. जिससे आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना हो. पुलिस थाने के निरीक्षण के दौरान बिजोलिया थाना अधिकारी को जातिगत अवमानना के मामलों में प्रार्थी से आईडी प्रूफ लिए जाने और दुर्घटना के मामलों में एक कॉपी उपखण्ड अधिकारी को भेजे जाने के लिए आदेशित किया, ताकि एससी/एसटी प्रार्थियों और दुर्घटना पीड़ितों को समय पर सहायता राशि मिल सके.

पढ़ें- भीलवाड़ा : निजी अस्पताल में किशोरी की मौत को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन...गिरफ्तारी की मांग

वहीं, जिला कलेक्टर ने राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर यहां भर्ती मरीजों से बात की और चिकित्सा प्रभारी को सफाई समेत सभी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए. ग्रामीणों की ओर से ग्राम विकास अधिकारी बंशीलाल प्रजापत की ओर से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नहीं दिए जाने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारी को सूचना दिलवाए जाने के लिए निर्देशित किया.

वहीं, अवैध खनन की रोकथाम के लिए कलेक्टर की ओर से खनिज बाउन्ड्रियों में सीमांकन पिलर लगाए जाने के आदेश भी दिए गए. कलेक्टर ने बिजोलिया निरीक्षण के दौरान 12वीं शताब्दी में निर्मित प्रसिद्ध मंदाकिनी महादेव शिवालयों के दर्शन भी किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.