ETV Bharat / city

कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सख्त, गाइडलाइन के उल्लंघन पर काटे चालान - Rajasthan latest Hindi news

देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना की संख्या बढ़ रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन अब सतर्क हो गया है। यहां भीलवाड़ा शहर में कोरोना गाईडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाकर सख्त हिदायत दी जा रही है।

corona virus in Bhilwara, Bhilwara corona news
कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सख्त
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 1:04 PM IST

भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पिछले एक सप्ताह में लगातार शतक के पास यह आंकड़ा पहुंचने के करीब है. कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते लगातार जिले के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दे रहे हैं. वहीं कलेक्टर ने विभिन्न टीमों का गठन किया, जो जगह-जगह गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के चालान काट रहे हैं.

कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सख्त

ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा शहर के बडला चौराहा, शास्त्री नगर, आरके कॉलोनी, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस के पास पहुंची. जहां सभी जगह कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लिए टीम चालान बनाती दिख रही थी.

पढ़ें- बाड़मेर प्रशासन की कार्रवाई, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर काटे चालान, कई दुकानें सीज

सर्किट हाउस के पास टीम के प्रभारी भीलवाड़ा शहर की भीमगंज स्कूल के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार पीपाड़ा ने बताया कि बढ़ते कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर के निर्देश पर हम सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व मास्क की पालना करवा रहे हैं. साथ ही जो लोग इसकी पालना नहीं करते हैं, उनके चालान बनाये जा रहे हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 100 रुपये व मास्क नहीं पहना होने पर 500 रुपये का चालान बनाया जा रहा है. इस दौरान जो लोग अस्पताल से आ रहे हैं और उनके पास पैसे नहीं होने पर उनको सख्त हिदायत देते हुए कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पिछले एक सप्ताह में लगातार शतक के पास यह आंकड़ा पहुंचने के करीब है. कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते लगातार जिले के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दे रहे हैं. वहीं कलेक्टर ने विभिन्न टीमों का गठन किया, जो जगह-जगह गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के चालान काट रहे हैं.

कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सख्त

ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा शहर के बडला चौराहा, शास्त्री नगर, आरके कॉलोनी, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस के पास पहुंची. जहां सभी जगह कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लिए टीम चालान बनाती दिख रही थी.

पढ़ें- बाड़मेर प्रशासन की कार्रवाई, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर काटे चालान, कई दुकानें सीज

सर्किट हाउस के पास टीम के प्रभारी भीलवाड़ा शहर की भीमगंज स्कूल के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार पीपाड़ा ने बताया कि बढ़ते कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर के निर्देश पर हम सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व मास्क की पालना करवा रहे हैं. साथ ही जो लोग इसकी पालना नहीं करते हैं, उनके चालान बनाये जा रहे हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 100 रुपये व मास्क नहीं पहना होने पर 500 रुपये का चालान बनाया जा रहा है. इस दौरान जो लोग अस्पताल से आ रहे हैं और उनके पास पैसे नहीं होने पर उनको सख्त हिदायत देते हुए कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.