भीलवाड़ा. जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में अवैध हथकढ़ शराब के सेवन से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. जहां उनके पैतृक गांव में शुक्रवार को गमगीन माहौल में उनके शवों का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान जिला कलेक्टर और आबकारी आयुक्त भी मौजूद रहे. आबकारी आयुक्त ने आर्थिक सहायता के चेक परिजनों को सौंपे.
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में अवैध हथकढ़ शराब का सेवन करने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर बीमार हो गए, जिनका महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा में उपचार चल रहा है.
घटना के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसकी जांच अजमेर संभागीय आयुक्त को सौंपी गई है. पुलिस और आबकारी के अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. चारों मृतकों का शुक्रवार को सारण का खेड़ा गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.
अंतिम संस्कार के समय जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और आबकारी आयुक्त जोगाराम पटेल मौजूद रहे. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि आबकारी आयुक्त ने परिजनों को मुख्यमंत्री की ओर से स्वीकृत सहायता राशि के चेक सौंपे हैं.
पढ़ें- अवैध हथकढ़ शराब से 4 की मौत का मामला, क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने पुलिस और प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
इस दौरान आबकारी आयुक्त जोगाराम पटेल ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि घटना बड़ी गंभीर है जिस किसी अधिकारी की लापरवाही रही है. उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी. हम घटनास्थल पर पहुंचे हैं शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाया है और सरकार की ओर से स्वीकृत राशि के चेक परिवार को सौंप दिए हैं.
भीलवाड़ा शराब दुखन्तिका मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया दुख
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा शराब दुखन्तिका पर दुख व्यक्त किया है. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उपचाररत व्यक्तियों के स्वास्थ्य की कामना की. मुख्यमंत्री ने इस कारण को गंभीरता से लेते हुए प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने वाले आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर मांडलगढ़ के पुलिस वृत्त अधिकारी विनोद कुमार, थानाधिकारी मनोज कुमार जाट, बीट प्रभारी हेड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र कांस्टेबल शिवराज, भीलवाड़ा के आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा, सहायक आबकारी अधिकारी महिपाल सिंह, मांडलगढ़ के आबकारी निरीक्षक विकास चंद्र शर्मा, प्रहराधिकारी, आबकारी निरोधक दल सरदार सिंह, जमादार नरेंद्र सिंह, सिपाही राजेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद और अरुण कुमार को निलंबित किया गया है.
प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने पर इन सभी लापवाह अधिकारियों को निलंबित किया गया है. साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच संभागीय आयुक्त अजमेर को सौंपी गई है. संभागीय आयक्त प्रशासनिक जांच कर 15 दिन में राज्य सरकार को सौंपेंगे. बता दें कि जहरीली शराब ने मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में 4 लोगों की जिंदगी लील ली. 5 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
वहीं 4 लोगों की मौत से सारण का खेड़ा गांव में शोक की लहर छा गई. मृतकों में एक महिला सतूड़ी कंजर सहित हजारी बैरवा, सरदार भाट और दलेल सिंह शामिल है. वहीं अस्पताल में उपचाररत दो महिलाएं नीतू कंवर, मन्जू कंवर के साथ लादू सिंह, भौम सिंह और गुल्ला कंजर शामिल है. मृतकों में दलेल सिंह राजपूत की 3 माह पूर्व 29 नवम्बर 2020 में ही शादी हुई थी.