भीलवाड़ा. जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र के गढ़ पाछली आमली गांव में अज्ञात लोगों ने गोवंश को पीट कर रस्सी से (Cow thrown in Pond in Bhilwara) बांधने के बाद तालाब में फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. खबर गांव में फैलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सूचना पर मंगरोप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर मामला शांत करवाया. वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मंगरोप थाने के सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि गढ़ पाछली आमली गांव के बस स्टैंड स्थित तालाब (Cow beaten in Bhilwara) में गोवंश के मृत पाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने गोवंश की हत्या बताते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों को पुलिस ने समझाइश करके शांत करवाया. इसके बाद किशन गाडरी सहित अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को रिपोर्ट दी. जिसमें अज्ञात व्यक्ति पर गोवंश की हत्या का आरोप लगाया.
रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने गोवंश को मारपीट कर उसे रस्सी से बांधकर तालाब में फेंक दिया. इसी के चलते उसकी (Cow Found dead in Pond in Bhilwara) मौत हो गई. ग्रामीणों की रिपोर्ट पर पुलिस ने गोवंश को तालाब से निकलवाकर मौके पर ही पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद गोवंश को दफना दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.